निकोलस पूरन ने बढ़ाए कोरोना में मदद के लिए हाथ, कही IPL की कमाई का कुछ हिस्सा देने की बात
By: Ankur Fri, 30 Apr 2021 6:28:05
इस कोरोना महामारी के बीच भारत में आईपीएल का सुरक्षित आयोजन कराया जा रहा हैं। देश में कोरोना ने तबाही मचा रखी हैं और हर दिन लोगों की मौतें हो रही हैं। इस बीच पेट कमिंस ने कोविड केयर फंड में 37 लाख देने की पेशकश की थी। जिसके बाद कई खिलाड़ियों की तरफ से मदद के लिए हाथ बढ़े थे। अब इस कड़ी में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन का नाम भी शामिल हो गया हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की कमाई का कुछ हिस्सा कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे भारत के लिए दान देने का फैसला किया है।
Although many other countries are still being affected by the pandemic, the situation in India right now is particularly severe. I will do my part to bring awareness and financial assistance to this dire situation.#PrayForIndia pic.twitter.com/xAnXrwMVTu
— nicholas pooran #29 (@nicholas_47) April 30, 2021
पूरन ने इसके साथ ही भारत के लोगों से जल्द से जल्द टीका (वैक्सीन) लगवाने का अनुरोध किया। ट्विटर पर जारी वीडियो में पूरन ने कहा, 'अगर आप टीका लगवा सकते हैं तो कृपया इसे करिए, मैं अपने हिस्सा का काम करूंगा जिसमें भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखने के साथ इस संकट से उबरने के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया भर में अपने सभी प्रशंसकों एवं समर्थकों को बताना चाहता हूं कि मैं भारत में आईपीएल (बायो-बबल) में सुरक्षित और बेहतर स्थिति में हूं, लेकिन इस तरह की त्रासदी के इतने करीब होना भी हमारे दिलों को तोड़ने वाली बात है। एक ऐसे देश के लिए जिसने हमें वर्षों से इतना प्यार और समर्थन दिखाया है, मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर भारत में इस स्थिति को लेकर कुछ जागरूकता लाने में मदद कर सकता हूं।'