RR vs PBKS : जीत के लिए जरूरी हैं संतुलित टीम, ये हो सकती हैं दोनों की संभावित एकादश

By: Ankur Mon, 12 Apr 2021 10:48:38

RR vs PBKS : जीत के लिए जरूरी हैं संतुलित टीम, ये हो सकती हैं दोनों की संभावित एकादश

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आज लोकेश राहुल के पंजाब किंग्स से भिड़ने जा रही हैं। दोनों ही टीम में बड़े दिग्गज बल्लेबाज हैं जो इस खेल का रोमांच बढ़ाने का काम करेंगे। लेकिन जीत के लिए जरूरी हैं एक संतुलित टीम जो कि कुछ इस प्रकार हो सकती हैं। जिसका चुनाव करना आसान नहीं होगा। पंजाब और राजस्थान की कोशिश होगी कि वह अपने पहले मुकाबले में एक बढ़िया टीम संयोजन के साथ उतरे। आज इस कड़ी में हम आपको दोनों टाम के संभावित एकादश की जानकारी देने जा रहे हैं जो आज के मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स टीम

राजस्थान की टीम में इस बार स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं। वहीं संजू सैमसन पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। टीम को जोस बटलर और बेन स्टोक्स से ज्यादा उम्मीदें होंगी। यही नहीं उसे अपने सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस से भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ बल्लेबाजी में मध्यक्रम पर बेहतरीन संयोजन की जरूरत होगी।

RR संभावित एकादश

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्ताफिजुर रहमान, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया

पंजाब किंग्स टीम

पंजाब के पास विस्फोटक बल्लेबाजों का पूरा जखीरा मौजूद है। टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को भी इस बार मजबूत करने की कोशिश की है। बल्लेबाजी में भी उसके पास कई विकल्प मौजूद हैं। पंजाब की टीम में कई विदेशी खिलाड़ियों का विकल्प है, ऐसे में उसके लिए विदेशी कोटे से सिर्फ खिलाड़ियों को चुनना आसान नहीं होगा।

PBKS संभावित एकादश

क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन

ये भी पढ़े :

# IPL 2021 : किंग्स और रॉयल्स के बीच होगा आज कड़ा मुकाबला, जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

# SRH vs KKR : राणा-त्रिपाठी की तूफानी पारी ने दिलाई कोलकाता को जीत, डगमगाती रही हैदराबाद की बल्लेबाजी

# SRH vs KKR: जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अर्धशतक के बावजूद हैदराबाद को मिली हार, केेकेआर की 100वीं जीत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com