महाकुंभ 2025 में होगा आध्यात्म और बॉलीवुड का अद्भुत संगम, डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर

By: Sandeep Gupta Wed, 08 Jan 2025 09:42:25

महाकुंभ 2025 में होगा आध्यात्म और बॉलीवुड का अद्भुत संगम, डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 का आयोजन इस बार आध्यात्म और मनोरंजन का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से सराबोर होंगे। गंगा पंडाल, जो मेला क्षेत्र में बनाया जा रहा है, में कई मशहूर फिल्मी हस्तियां अपने प्रदर्शन से इस आयोजन को और भी भव्य बनाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे इस महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। श्रद्धालुओं और मेहमानों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शिविरों में इन हस्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। फिल्मी सितारों और कलाकारों का प्रयागराज आगमन पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू हो जाएगा। बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजपुरी इंडस्ट्री और टेलीविजन जगत के कई बड़े नाम इस आयोजन में शामिल होंगे। हालांकि, उनके कार्यक्रमों की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

संगीत से महाकुंभ का उत्सव और भव्य होगा

महाकुंभ में बॉलीवुड के मशहूर गायक विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे कलाकार अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस सांस्कृतिक आयोजन को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग का सहयोग प्राप्त है, जो इसे और अधिक भव्यता प्रदान करेगा। महाकुंभ में काशी से लाई गई 70 झांकियां भी स्थापित की जाएंगी। ये झांकियां देवी-देवताओं की पौराणिक कथाओं जैसे विष्णु अवतार, समुद्र मंथन, त्रिदेव, रामदरबार और नवदुर्गा की झलक प्रस्तुत करेंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

45 दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस दौरान 25 लाख से ज्यादा वाहनों के मेला क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। पार्किंग की समस्या से बचने के लिए पार्क+ ऐप के माध्यम से सुरक्षित पार्किंग की प्री-बुकिंग और भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया खास प्लान, इन 7 रास्तों से होगा जाना

# महाकुंभ 2025: 'अनाज वाले बाबा' की अनूठी पहल, अपनी अनोखी शैली से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

# महाकुंभ 2025: रोंगटे खड़े कर देगा नागा साधु का ऐसा अद्भुत हठ योग, सुबह 4 बजे 61 कलश ठंडे पानी से हैं नहाते

# Mahakumbh 2025 ई-पास: महाकुंभ के लिए कितने रंग के E-Pass उपलब्ध होंगे, जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com