कोरोना से जंग जितनी है तो कमान नितिन गडकरी को सौंपिये, PMO से नहीं होगा: BJP नेता

By: Pinki Wed, 05 May 2021 3:30:15

कोरोना से जंग जितनी है तो कमान नितिन गडकरी को सौंपिये, PMO से नहीं होगा: BJP नेता

कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है। सांसद स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को कोविड के खिलाफ लड़ाई की कमान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपनी चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर लिखी पोस्ट में ये बात कही।

उन्होंने लिखा- 'भारत इस महामारी से भी लड़ाई जीतेगा, उसी तरह जैसे मुस्लिम आक्रमणकारियों और ब्रिटिश घुसपैठियों के खिलाफ उसने जीती थी। अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो हम तीसरी लहर का भी सामना करेंगे, जिसमें बच्चों पर ज्यादा असर पड़ सकता है। ऐसे में मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई गडकरी को सौंप देनी चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय पर भरोसा करना निरर्थक है।'

narendra modi,coronavirus,subramanian swamy,nitin gadkari,hindi news,corona war ,नरेंद्र मोदी,नितिन गडकरी

जब एक यजूर ने गडकरी को कमान सौंपने की वजह पूछी तो स्वामी बोले- 'कोविड से निपटने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर के फ्रेम वर्क की जरूरत है और गडकरी इस मामले में खुद को साबित कर चुके हैं।'

अपनी टिप्पणी पर स्वामी ने सफाई भी दी है कि उनकी आलोचना के घेरे में PMO है, जो कि एक विभाग है। ये विभाग प्रधानमंत्री खुद नहीं हैं। हालांकि, जब एक यूजर ने स्वामी से कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पद से हटा देना चाहिए, तो उन्होंने इनकार किया। स्वामी ने इससे इनकार किया और कहा- नहीं-नहीं... हर्षवर्धन को भी फ्री हैंड नहीं छोड़ना चाहिए। पर वो इतने विनम्र हैं कि अधिकारियों से सख्ती से नहीं बोल पाते। गडकरी के साथ वो ज्यादा अच्छा काम करेंगे।

दो दिन पहले ही सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि अब सरकार को यह कहना बंद कर देना चाहिए कि कितना ऑक्सिजन हमारे पास उपलब्ध है। स्वामी ने कहा कि हमें कहना चाहिए कि कितनी सप्लाई हमने की है और किस अस्पताल में भेजी गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com