नई दिल्ली/इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाक विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए पर्यटकों की मौत पर चिंता व्यक्त की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत पर चिंतित हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
गौरतलब है कि मंगलवार को अनंतनाग जिले के बैसरान घास मैदान, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है, में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।
इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) में शहीदों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
गृह मंत्री शाह ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा बल हर संभव कदम उठा रहे हैं।
सुरक्षा समीक्षा बैठक में लिए गए अहम फैसले
अमित शाह ने राजभवन में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की, जिसमें डीजीपी नलिन प्रभात और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। हमले के तुरंत बाद शाह की श्रीनगर यात्रा ने केंद्र सरकार की सक्रियता और गंभीरता को दर्शाया है।