छत्तीसगढ़ : KYC अपडेट करने के नाम पर BSF जवान के खाते से निकाले 2.15 लाख रुपए

By: Ankur Fri, 07 Jan 2022 4:02:25

छत्तीसगढ़ : KYC अपडेट करने के नाम पर BSF जवान के खाते से निकाले 2.15 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ के कांकेर में BSF जवान को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाया गया जहां KYC अपडेट करने के नाम पर खात्र से करीब 2.15 लाख रुपए निकाल लिए गए। मामला सिकसोड थाना क्षेत्र का है। ठग ने JIO कंपनी के ऐप के माध्यम से फ्रॉड किया है। इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शातिर ने पहले जवान से ATM की पूरी डिटेल ले ली। फिर 1 रुपए ट्रांजेक्शन करने को कहा गया। जिसके बाद एकाएक 9 बार में जवान के बैंक खाते से 15000, 10000, 25000, 20000, 10000, 10000, 20000, 10000, 95000 निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत 5 जनवरी को पुलिस थाना में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, BSF के चौथी बटालियन का आरक्षक मोहन लाल ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ दिन पहले एक अनजाने नंबर से उनके पास फोन आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से KYC अपडेट करने को कहा। इसके लिए पहले MY JIO ऐप ओपन करने के लिए कहा। ठग ने जो भी प्रोसेस बताया जवान वैसा करता गया। फिर प्ले स्टोर से जिओ क्विक एप डाउनलोड करने को कहा गया

जवान ने ऐप डाउनलोड कर दिया। जिसके बाद एनीडेस्क इंस्टॉल करवा कर फिर MY JIO एप ओपन करने को कहा। जिसमें पेमेंट ऑप्शन पर ठग ने क्लिक करवाया। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर से जवान को पोर्ट लिख कर मैसेज करने को कहा। ठग जैसे-जैसे प्रोसेस करने जवान को कहता गया उसने वैसा ही प्रोसेस किया। बाद में ठग ने जवान को अपने मोबाइल नंबर में रिचार्ज करने को भी कहा था। लेकिन जब रिचार्ज का प्रोसेस नहीं हो पाया तो ठग ने ATM कार्ड से रिचार्ज करने को कह दिया। शिकायत के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े :

# एंटरटेनमेंट पर कोरोना का कहर, इन 5 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टली

# छत्तीसगढ़ : टहलने के लिए निकले थे 7 दोस्त, अचानक आई ट्रेन और गई दो की जान, 4 सुरक्षित, एक नदी में कूदा जिसकी तलाश जारी

# ऑनलाइन लूडो खेलते हुए पाकिस्तानी लड़के के प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला, दो साल के बच्चे को छोड़ चली बॉयफ्रेंड से मिलने

# कोटा : KBC में 25 लाख रुपए जीतने का झांसा देकर की ठगी, 12 हजार खाते में डलवा और मांगे 25 हजार

# सिरोही : ट्रोले की टक्कर से हुई बाइक सवार दो युवकों की मौत, चल रहे थे गलत साइड में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com