दिल्ली : जेईई प्रश्नपत्र लीक मामले में NTA की कारवाई, पकडे गए 9 फर्जी परीक्षार्थी, 23 केंद्र ब्लैकलिस्ट

By: Ankur Mon, 06 Sept 2021 3:05:19

दिल्ली : जेईई प्रश्नपत्र लीक मामले में NTA की कारवाई, पकडे गए 9 फर्जी परीक्षार्थी, 23 केंद्र ब्लैकलिस्ट

जेईई मेन 2021 के चौथे चरण की परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी जिसमें प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आया था जिसकी जांच सीबीआई कर रही हैं। लेकिन इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भी कारवाई करते हुए 9 फर्जी परीक्षार्थी पकडे थे जोकि दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। वहीं, एनटीए की जांच में अभी तक सामने आया है कि 470 छात्रों के एक सेशन में अचानक नंबर बढ़े हैं। इसके बाद 23 परीक्षा केंद्रों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जबकि 49 परीक्षा केंद्रों और 419 परीक्षार्थियों के बारे में पड़ताल की जा रही है। संदिग्ध केंद्रों, छात्रों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके एक सेशन में अचानक से नंबर या स्कोर बढ़ गया। इसके अलावा ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से वीडियो से नजर, थर्ड पार्टी ऑडिटर रखा जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग दाखिले के लिए राष्ट्रीय दाखिला प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण में एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एनटीए की फूलप्रुफ सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मुन्नाभाई परीक्षा देने में सफल हुए हैं। शिक्षा मंत्रालय को इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद एनटीए को इस संबंध में जांच करने को कहा गया था। शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने भी इस मामले में एनटीए को पूरी जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं, एनटीए महानिदेशक विनीत जोशी ने इस मामले में कहा है कि पिछले साल भी गुवाहाटी में ऐसा मामला सामने आया था हमने छात्र का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया था।

ये भी पढ़े :

# अमृतसर : दर्जी ने मारी खुद को गोली, खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा, इलाज के दौरान मौत

# पंजाब : प्रॉपर्टी विवाद के कारण तनाव में था कारोबारी, तंग आकर फंदा लगा की खुदकुशी, मिला सुसाइड नोट

# दिल्ली : नशे के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

# बर्थडे पर पंकज त्रिपाठी ने दी डिनर पार्टी, दोस्तों को किया इनवाइट, मनोज बाजपेयी ने यूं जताया आभार

# सिद्धार्थ शुक्ला के लिए परिवार ने आज शाम 5 बजे रखी प्रेयर मीट, ऑनलाइन जुड़ सकते हैं फैंस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com