देश में सियासी उथल-पुथल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात पीएम आवास पर हुई। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल होने के आसार बढ़ गए हैं। दरअसल, बीते गुरुवार को ही पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाअघाड़ी सरकार के बीच समन्वय समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी। खास बात यह है कि बीते डेढ़ महीनों में पवार और ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी की सरकार है। हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद से गठबंधन के नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं।
Rajya Sabha MP Shri Sharad Pawar met PM @narendramodi. @PawarSpeaks pic.twitter.com/INj26CLl0k
— PMO India (@PMOIndia) July 17, 2021
कुछ ही दिनों पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी। इसके बाद खबर आई थी कि विपक्षी दल पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को रूप में देख रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र राजनीति के वरिष्ठ नेता ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था।