IPL 2021 : टूर्नामेंट के बीच अचानक बिगड़ी मुथैया मुरलीधरन की तबीयत, हुई एंजियोप्लास्टी

By: Ankur Mon, 19 Apr 2021 4:40:56

IPL 2021 : टूर्नामेंट के बीच अचानक बिगड़ी मुथैया मुरलीधरन की तबीयत, हुई एंजियोप्लास्टी

आईपीएल 2021 इस बार भारत में ही कराया जा रहा हैं जो कि पिछली बार कोरोना के चलते UAE में कराया गया था। बात करें अभी तक की अंकतालिका की तो सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद हैं जो अपने तीनों मैच हारी हैं। वहीँ अब हैदराबाद के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि टीम के गेंदबाजी कोच और महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अचानक तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। इस पूरे मामले में अभी तक उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

चेन्नई में मौजूद मुरलीधरन का अस्पताल में एंजियोप्लास्टी किया गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें सीने में अचानक दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्रिकइंफो के मुताबिक, उनकी धमनियों में अवरोध को खत्म करने के लिए अपोलो अस्पताल में स्टेंट लगाया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और वह जल्दी ही ठीक होने के बाद टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि मुरलीधरन आईपीएल 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ही 2016 में सनराइजर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था।

ये भी पढ़े :

# CSK vs RR : जीत के लिए आज होगा सुपर किंग्स और रॉयल्स का मुकाबला, जानें दोनों की संभावित एकादश

# CSK Vs RR : देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला, जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी दोनों टीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com