PBKS vs MI : हार की हेट्रिक के बाद पंजाब की जीत के लिए जंग, ये हो सकती हैं आज की संभावित एकादश

By: Ankur Fri, 23 Apr 2021 4:45:15

PBKS vs MI : हार की हेट्रिक के बाद पंजाब की जीत के लिए जंग, ये हो सकती हैं आज की संभावित एकादश

आज आईपीएल का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाना हैं। मुंबई की टीम 4 मैचों से 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम 4 मैचों में 2 अंकों के साथ आठवें यानी आखिरी स्थान पर है। पंजाब को हार की हेट्रिक का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब पंजाब अपनी जीत को प्रशस्त करने के लिए टीम में बड़े बदलाव कर सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दोनों टीम की संभावित एकादश के बारे में बताने जा रहे हैं।

पंजाब किंग्स टीम

पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है, उसके गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टीम अगर इस मैच में नहीं जीती तो प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ती जाएगी। टीम चयन में राहुल की अनुभवहीनता टीम को भारी पड़ रही है। दीपक हुड्डा ने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रीले मेरेडिथ ने भी टीम को निराश किया है। पंजाब अब मुरूगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में रख सकता है।

PBKS संभावित एकादश

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, मोजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंग

मुंबई इंडियंस टीम

वहीं बात करे मुंबई की तो टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला हारी थी। तो वहीं दो जीत के बादमुंबई को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। मुंबई की टीम में हार्दिक और ईशान किशन ने जहां अबतक कुछ खास नहीं किया वहीं पोलार्ड भी इस साल फीके नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार सारा दारोमदार उठाते दिख रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में बुमराह और बोल्ट ने अपना कमाल बनाए रखा है।

MI संभावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव/जेम्स नीशाम

ये भी पढ़े :

# MI Vs PBKS : दोनों टीम का मध्यक्रम रहा कमजोर, हार की हैट्रिक के बाद जीत चाहेगी पंजाब

# IPL 2021 : अस्पताल में समय बिताने के बाद दिल्ली टीम में शामिल हुए अक्षर पटेल, देखें VIDEO

# IPL 2021 : आईपीएल इतिहास में यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने विराट कोहली

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com