MI vs SRH : रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, सनराइजर्स ने किए चार बदलाव

By: Ankur Sat, 17 Apr 2021 7:55:26

MI vs SRH : रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, सनराइजर्स ने किए चार बदलाव

IPL 2021 सीजन का 9वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक बार फिर से मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में है जहां पिछले दो मुकाबले बेहद करीबी और रोमांचक रहे हैं। दोनों टीमों ने जीत की चाहत में बदलाव किए हैं। स्पिनरों की मददगार इस पिच पर दोनों ही टीमें पिछली गलतियों से सबक लेते हुए अपनी कमजोरी को दुरुश्त करना चाहेंगी। आइये जानते हैं दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर

मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित ने विदेशी प्लेयर क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं, हैदराबाद की टीम में कप्तान वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान और मुजीब उर रहमान विदेशी खिलाड़ी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, टी नटराजन और शाहबाज नदीम को जगह नहीं मिली है। वहीं विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद और मुजीब को टीम में शामिल किया गया है।

SRH प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान

मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। मार्को यानसेन की जगह पर एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।

MI प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने

ये भी पढ़े :

# MI vs SRH : बड़े बदलावों के साथ उतर सकती हैं सनराइजर्स की टीम, जानें आज की संभावित एकादश

# MI vs SRH : हैदराबाद को अभी भी है जीत की तलाश, मुंबई का पलड़ा दिख रहा भारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com