एन.चन्द्रबाबू के जेल जाने से खुश हैं सास लक्ष्मी पार्वती, एनटीआर की समाधि पर अर्पित की श्रद्धाजंलि
By: Rajesh Bhagtani Mon, 11 Sept 2023 7:21:06
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार सुबह ने गिरफ्तार किया था। पूर्व सीएम पर आरोप है कि साल 2014 से लेकर 2019 के बीच यानी जब उनका कार्यकाल था उस दौरान आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम में भ्रष्टाचार हुआ। 371 करोड़ रुपये को इस घोटाले के पूछताछ के लिए उन्हें दो सप्ताह यानी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन उनके जेल जाने का इंतज़ार NTR की पत्नी लक्ष्मी पार्वती काफी लंबे समय से कर रही थी। जैसे ही नायडू के जेल जाने की खबर आई अति उत्साह के कारण उनकी सास लक्ष्मी पार्वती रात को नहीं सो पाई। उसके एक दिन बाद आज सोमवार को लक्ष्मी ने एनटीआर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एनटी रामाराव को हुसैन सागर झील में एनटीआर मार्ग पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लंबे समय से कर रही थी इस पल का इंतज़ार
नायडू को कथित घोटाला के मामले में विजयवाड़ा की एक अदालत द्वारा नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। उसके एक दिन बाद आज लक्ष्मी पार्वती NTR की समाधि पर श्रद्धांजलि देने गई। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था "विजयवाड़ा कोर्ट के आदेश के बाद अति उत्साह के कारण वह कल रात सो नहीं पाईं। वह इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रही थी।" उन्होंने आगे कहा- "मैं खुश हूं, क्योंकि मुझे काफी समय से यह अहसास हो रहा था कि इन लोगों के कारण अन्याय फैल रहा है, आख़िरकार मैंने कुछ न्याय देखा है।"
नायडू से क्यों नाराज है लक्ष्मी पार्वती
बता दें कि लक्ष्मी पार्वती NTR की दूसरी पत्नी हैं। 1993 में NTR और पार्वती की शादी हुई थी। जनवरी महीने में पार्वती की एक भविष्यवाणी काफी चर्चे में आई थी जब उन्होंने कहा था कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री NTR की पीठ में छुरा घोंपा गया था, तब वह 74 वर्ष के थे और अब मौजूदा TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ भी वही हश्र होगा। अब चंद्रबाबू नायडू 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं तो उनकी सास लक्ष्मी पार्वती काफी खुश हैं।