दिल्ली में गहराया बड़ा संकट, एम्स, सफदरगंज और लोहिया अस्पताल के 100 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित

By: Pinki Wed, 05 Jan 2022 08:44:55

दिल्ली में गहराया बड़ा संकट, एम्स, सफदरगंज और लोहिया अस्पताल के 100 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित

भारत में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने लगी हैं। बीते दिन यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो कि एक डराने वाला आंकड़ा है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। दिल्ली में काफी संख्या में डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल कर्मियों के संक्रमित होने की ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कम से कम 50 डॉक्टर, जबकि सफदरजंग अस्पताल के 26 डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के 38 डॉक्टर सहित 45 स्वास्थ्य कर्मी पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के कम से कम 20 डॉक्टर संक्रमित हो गये हैं। वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ ऋतु सक्सेना ने कहा कि संस्थान के 7 चिकित्सक संक्रमित हुए हैं, उनमें से 3 को विशेष वार्ड में रखा गया है जबकि शेष घर पर क्वारंटीन किया गया है।

यहां तक कि दिल्ली सरकार ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि इस बार ज्यादातर मामले हल्के लक्षण वाले या बगैर लक्षणों के हैं। आंकड़ों से यह प्रदर्शित होता है कि अस्पतालों में कोविड मरीजों की संख्या और जिन्हें ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर सहायता की जरूरत है, उनकी संख्या बढ़ी है।

मूलचंद अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ मधु हांडा ने कहा कि 4 रेजीडेंट चिकित्सक और कम से कम पांच नर्स एक हफ्ते में संक्रमित हुई हैं। उन्होंने कहा, 'अन्य चिकित्सकों को कभी-कभी डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है।'

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा, 'प्रत्येक दिन कुछ चिकित्सक संक्रमित हो रहे हैं और यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है।'

उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने पांच हजार युवाओं को मेडिकल सहायक के रूप में प्रशिक्षित किया है, जरूरत पड़ने पर उन्हें तैनात किया जाएगा।'

एम्स के तीन जनवरी के एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, 'यह सूचित किया जाता है कि सक्षम प्राधिकार ने कोविड-19/ओमीक्रोन महमारी के चलते सर्दियों की छुट्टी का शेष हिस्सा 5 से 10 जनवरी तक-रद्द करने का फैसला किया है। सभी संकाय सदस्यों से अपनी ड्यूटी पर तत्काल प्रभाव से आने का अनुरोध किया जाता है।'

दिल्ली में मंगलवार को 8.37% संक्रमण दर के साथ कोरोना के 5,481 नये मामले सामने आए, जो 16 मई से सर्वाधिक हैं। 16 मई को कोविड के 6456 केस सामने आए थे। इसी के साथ सक्रिय मामले 14,889 हो गए है। महामारी से शहर में और तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां अब तक कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना डेथ रेट 1.72% बनी हुई है। 24 घंटे में सामने आए 5481 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,63,701 हो चुका है। उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 1575 मरीजों को मिलाकर यह आंकड़ा 14,23,699 हो गया है। इसके अलावा, 24 घंटे में हुए 65,487 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 50,461 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 15,026 है। कोविड काल में यहां अब तक कुल 3,29,98,171 टेस्ट किए जा चुके हैं। मामलों में अत्यधिक वृद्धि ने एम्स प्रशासन ने अपने संकाय सदस्यों की सर्दियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।

मंगलवार को किस राज्य में कितने केस मिले

महाराष्ट्र: 18,466
दिल्ली: 5.481
बंगाल: 9,073
कर्नाटक: 2,479
तमिलनाडु: 2,731
गुजरात: 2,265
राजस्थान: 1,137
आंध्र प्रदेश: 334
बिहार: 893
ओडिशा: 680
हिमाचल: 260
केरल: 3,640
पंजाब: 1,027
गोवा: 592
तेलंगाना: 1,052

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com