वाराणसी में कल पर्चा भरेंगे मोदी, उससे पहले करेंगे रोड शो, माँगेंगे अपने लिए वोट

By: Rajesh Bhagtani Sun, 12 May 2024 4:33:55

वाराणसी में कल पर्चा भरेंगे मोदी, उससे पहले करेंगे रोड शो, माँगेंगे अपने लिए वोट

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 मई को नामांकन करेंगे। पीएम के नामांकन के दौरान NDA के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पौने 11 बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11:40 बजे नामांकन करेंगे। जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा से नामांकन के लिए 4 प्रस्ताव लगभग तय किए हैं। इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, माझी समाज से एक प्रस्तावक,सोमा घोष सरोज चूड़ामणि और एक महिला प्रस्तावक के होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।

इस प्रकार रहेगा मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे पटना में गुरुद्वारा जाएंगे फिर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। सुबह 10.30 बजे हाजीपुर में रैली करेंगे इसके बाद 12 बजे मुजफ्फरपुर, 2.30 बजे सारण और शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे। मंगलवार, 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर पहुंचेंगे। सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। नामांकन से पहले पौने 11 बजे NDA नेताओं के साथ बैठक होगी। सुबह 11:40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पीएम झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी नामांकन के पहले परंपरा के मुताबिक काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं। पीएम मोदी ने बीते दो बार से लोकसभा चुनाव में कभी भी घर-घर जाकर काशी की जनता से वोट नहीं मांगा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com