
राष्ट्रीय राजधानी में 26 जुलाई सुबह 5 बजे से मेट्रो (Delhi Metro) और बसों को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति शनिवार को डीडीएमए ने दे दी है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। डीडीएमए के इस फैसले के बाद अब सोमवार से दिल्ली मेट्रो और बसों की सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में भी एक बार फिर से रौनक लौटेगी।
Funeral/ last rites gatherings shall be permitted with a ceiling of 100 persons: Delhi Disaster Management Authority pic.twitter.com/Gm3wglDnNp
— ANI (@ANI) July 24, 2021
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर काफी नीचे है और कोरोना के प्रति दिन आने वाले मरीजों की संख्या भी अब कम हो गई है। इसके बावजूद तीसरी लहर को लेकर डीडीएमए ने दिल्ली मेट्रो और बस में सफर करने वालों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है।
शनिवार को डीडीएमए ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए बड़ा ऐलान जरूर किया है, लेकिन डीडीएमए ने कहा है कि वह मेट्रो और बसों के परिचालन पर खुद भी नजर रखेगा। हालांकि, बस और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने वालों के लिए इजाजत नहीं है फिर भी लोग यात्रा कर रहे हैं।
दिल्ली में अप्रैल महीने में लगे लॉकडाउन के बाद 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी। बीते 7 जून से दिल्ली मेट्रो को 50% क्षमता के साथ शुरू किया गया था। वहीं, बस सेवा पहले से ही 50% क्षमता के साथ चल रही थी।













