सौरभ हत्याकांड: साहिल का ‘रहस्यमयी कमरा’, गेट पर लिखा था – 'नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार'

By: Jhanvi Gupta Sat, 22 Mar 2025 11:04:59

सौरभ हत्याकांड: साहिल का ‘रहस्यमयी कमरा’, गेट पर लिखा था – 'नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार'

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में कई चौंकाने वाले रहस्य उजागर हो रहे हैं। इस नृशंस हत्या को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाली पत्नी मुस्कान ने सौरभ के सीने पर बैठकर चाकू से उसके दिल पर तीन वार किए। वहीं, उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ का सिर धड़ से अलग कर अपने कमरे में ले गया। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जहां सौरभ का सिर रखा गया था। इस कमरे की दीवारों पर लगी भयानक पेंटिंग्स और रहस्यमयी प्रतीक इस ओर इशारा करते हैं कि यहां किसी तांत्रिक साधना का अभ्यास किया जाता था।

साहिल और मुस्कान: तंत्र-साधना के गहरे जाल में

साहिल शुक्ला का व्यवहार हमेशा से रहस्यमयी था। उसके पड़ोसियों के अनुसार, वह किसी अघोरी या तांत्रिक की तरह व्यवहार करता था। उसके घर का एक कमरा अजीबोगरीब था, जिसकी लाइटें अक्सर बुझी रहती थीं। जब पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली, तो उन्हें वहां कई डरावनी और रहस्यमयी पेंटिंग्स मिलीं, जिससे यह साफ होता है कि साहिल किसी गहरे तांत्रिक कर्मकांड में लिप्त था।

साहिल का कमरा: रहस्यों और अंधविश्वास से भरा

साहिल शुक्ला का कमरा कई रहस्यों को समेटे हुए है। दीवारों पर लाल और काले रंग से अजीबोगरीब आकृतियां बनी हैं, जिनमें कुछ पेंटिंग्स पोकेमॉन जैसी दिखती हैं, जबकि अन्य में देवी-देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं। पुलिस को कमरे से बीयर की खाली बोतलें भी मिली हैं, जिससे उसके रहन-सहन और आदतों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की गई, और सबूतों की जांच के लिए कमरे को सील कर दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि साहिल एक बिल्ली पालता था, जिसे खाना खिलाने के लिए ही वह अक्सर बाहर आता था। पड़ोसियों का कहना है कि साहिल अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में गहरी आस्था रखता था। उसकी हरकतों और रहस्यमयी जीवनशैली ने पहले भी कई बार शक पैदा किया था। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

साहिल के कमरे की दीवारें बताती हैं अंधविश्वास की कहानी


साहिल शुक्ला के कमरे में झांकते ही यह साफ नजर आता है कि वह गहरे अंधविश्वास में डूबा हुआ था। कमरे के गेट पर ही एक अजीब वाक्य लिखा था – "नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार।" गेट के ठीक बाद दीवार पर शिव के आदियोगी अवतार की एक बड़ी तस्वीर टंगी थी। कमरे की खिड़कियों पर गहरे पर्दे लगे थे, जिससे अंदर हमेशा अंधकार बना रहे।

डरावनी चित्रकारी और रहस्यमयी संकेत

- सोफे के ऊपर एक रहस्यमयी तांत्रिक तस्वीर लगी थी, जिसमें पांच बार छह (66666) लिखा हुआ था।

- दीवार पर दो हाथों की आकृति बनी थी – एक हाथ में सिगरेट थी, जबकि दूसरा सिगरेट मांगता हुआ दिख रहा था।

- दीवार पर एक पेड़ की आकृति थी, जिसमें एक पिंजरा टंगा था और उस पर कुछ पक्षी बैठे थे।

- सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि दीवार पर लिखा था – "आप हमसे उलझ नहीं सकते।"

meerut saurabh rajput murder case,black magic ritual,sahil muskaan crime,occult murder case,tantic rituals,saurabh rajput killing,shocking murder mystery,sahil shukla muskaan rastogi,black magic crime,occult practices india,brutal murder case,tantric practices,mysterious murder case meerut,sahil muskaan black magic,crime and black magic,ritual killing india

क्रूरता की हदें पार: साहिल काटा सिर लेकर घर पहुंचा

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने निर्ममता की सारी हदें पार कर दीं। मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद शव के साथ भयावह बर्ताव किया। दोनों ने मिलकर सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किए, जिनमें सिर और दोनों हथेलियां साहिल अपने घर ले गया।

इस बीच, मृतक की मां रेणु देवी का दावा है कि यह हत्या तंत्र-मंत्र से जुड़ी थी। उनका कहना है कि साहिल और मुस्कान तांत्रिक साधनाओं में लिप्त थे और इसी के चलते उन्होंने सौरभ की बलि दी। हालांकि, पुलिस अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पाई है।
खाने में मिलाया था नशीला पदार्थ

यह घटना 3-4 मार्च की रात की है। सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था, जो उसके घर से कुछ ही दूरी पर था।

बताया जाता है कि 3 मार्च की रात सौरभ घर से खाना लेकर आया और उसे गर्म करने के लिए मुस्कान को दिया। इसी दौरान, मुस्कान ने खाने में नशीली दवा मिला दी। जैसे ही सौरभ ने खाना खाया, वह बेहोश होने लगा। इसी बीच मुस्कान ने साहिल को फोन कर बुला लिया और फिर दोनों ने मिलकर सौरभ की नृशंस हत्या कर दी।

शव के किए थे 15 टुकड़े

उसके बाद दोनों ने जो किया वो रौंगटे खड़े कर देना वाला है. साहिल ने मुस्कान से उसकी हत्या के लिए कहा. मुस्कान चाकू लेकर सौरभ के सीने पर बैठ गई. उसने सौरभ के दिल में तीन बार चाक़ू घोंपा. उसके बाद दोनों हैवान बन गए. उन्होंने एक-एक कर सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए. साहिल शुक्ला ने सौरभ के धड़ से सिर अलग किया. वह सौरभ का सिर और दोनों हाथों की कलाई अपने साथ घर ले गया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, साहिल अपने कमरे में सौरभ का सिर ले गया था. उन्होंने बताया कि सुबूत जुटाने के लिए मुस्कान और साहिल के मोबाइलों की जांच की जा रही है.

15 टुकड़ों में काटा शव, सिर और हाथ ले गया साहिल

इसके बाद जो हुआ, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। साहिल ने मुस्कान को सौरभ की हत्या के लिए उकसाया। मुस्कान ने चाकू उठाया और सौरभ के सीने पर बैठ गई। उसने तीन बार चाकू से उसके दिल पर वार किया। इसके बाद दोनों दरिंदगी की हदें पार कर गए। उन्होंने मिलकर सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए। साहिल ने सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके दोनों हाथों की कलाई भी काट ली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, साहिल सौरभ का सिर और दोनों कलाई अपने घर ले गया। पुलिस इस मामले में तकनीकी जांच कर रही है। मुस्कान और साहिल के मोबाइल डेटा खंगाले जा रहे हैं ताकि इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे की असली वजह का पता चल सके।

ये भी पढ़े :

# सौरभ हत्याकांड: 5 महीने से कर्ण पिशाचनी तंत्र साधाना कर रहे थे साहिल-मुस्कान, जांच में कई चौंकाने वाली खुलासे

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com