मनीष सिसोदिया ने किया CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले पर केंद्र का स्वागत, बताया बच्चों के परिणाम का फार्मूला!

By: Ankur Wed, 02 June 2021 4:35:05

मनीष सिसोदिया ने किया CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले पर केंद्र का स्वागत, बताया बच्चों के परिणाम का फार्मूला!

केंद्र सरकार ने कोरोना कहर के बीच CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया हैं जिसका दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वागत किया है और कहा कि यही सही समय है जब हमें भविष्य की परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनाना चाहिए। हमारे पास एक साल है और जैसी अभी की स्थिति है उसे देखकर तो अगले साल भी कुछ ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि इस बार तो हमने जैसे तैसे बच्चों के परीक्षा परिणाम पर फैसला ले लिया है लेकिन अब हमारे पास पूरा एक साल है। एक साल बाद परीक्षा कैसे कराएंगे अब इसके बारे में सोचना चाहिए। जिन छात्रों को परीक्षा देनी है उनके लिए विकल्प खुला हुआ है।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम परीक्षा रद्द होने के फैसले का स्वागत करते हैं। हम शुरू से ही परीक्षा रद्द कराने के समर्थन में नहीं थे। इस वक्त परीक्षा कराने की जिद्द बहुत भारी पड़ती। यह फैसला डेढ़ करोड़ बच्चों के हित में है, कोरोना काल में ये विकल्प बेहतर है। जब उनसे पूछा गया कि बच्चों के परिणाम के लिए आपका क्या फॉर्मूला है तो बोले कि, स्कूलों के पास क्लास एक से लेकर 12वीं तक बच्चों की पूरी हिस्ट्री होती है। किसी बच्चे की क्षमता को परखने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही अगर परिणाम जारी करना है तो नौवीं, दसवीं, 11वींं और 12वीं के प्रीबोर्ड के आधार पर उनका मूल्यांकन कर अंक दे सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के छात्र होंगे प्रोन्नत

# उत्तरप्रदेश : सुलभ शौचालय में दस वर्षीया बालिका का दुष्कर्म कर गला दबा की गई हत्या

# छत्तीसगढ़: रायपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 82 नए मरीज मिले

# जयपुर : शातिरों ने 220 ATM मशीनों से निकाले 1.63 करोड़, KYC होने से पहले ही ट्रांजेक्शन कर करते धोखाधड़ी

# कोरोना के बाद इंदौर में ब्लैक फंगस का कहर जारी, 20 दिन में 32 मरीजों ने तोड़ा दम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com