Delhi News: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर बोले बत्रा हॉस्पिटल के चीफ, पता नहीं देश कौन चला रहा है

By: Pinki Tue, 04 May 2021 11:58:13

Delhi News: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर बोले बत्रा हॉस्पिटल के चीफ, पता नहीं देश कौन चला रहा है

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे है। यदि बेड मिल भी जा रहे हैं तो सही तरह से इलाज नहीं हो रहा है। ऐसे में हजारों कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। वहीं, ऑक्सीजन के अभाव में भी लोग मर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बत्रा हॉस्पिटल है। शनिवार को बत्रा अस्पताल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (जठरांत्र विज्ञान) विभाग के प्रमुख सहित 12 कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी। इससे पहले, बत्रा अस्पताल में 8 मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई थी। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले आठ रोगियों में से छह रोगी आईसीयू में जबकि दो उच्च निर्भरता वार्डों में भर्ती थे। इसके बाद ऑक्सीजन की कमी से चार और रोगियों की मौत की जानकारी दी गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 12 हो गई।

बत्रा हॉस्पिटल के चीफ ने कहा है कि ऑक्सीजन के अभाव में मरीज मर रहे हैं। कोरोना का इलाज करने के लिए प्रयाप्त साधन नहीं है। यहां तक की दवाइयां भी नहीं मिल रही है। सरकार कहती है कि हमारे देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन मरीज मर रहे हैं। न्यायपालिका या कार्यपालिका? मुझे नहीं पता कि यह देश कौन चला रहा है।

सोमवार को भी पॉजिटिविटी रेट 29.56 फीसदी था

दिल्ली में भले ही कोरोना से रोजाना मिलने वाले मरीजों के आंकड़े में गिरावट आई है लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 448 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 18,043 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 20, 293 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हजार 592 हो गई है। इस समय दिल्ली में 50, 441 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 61, 045 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर अब 1.44 % पहुंच गई है। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह रविवार से घटने लगा है। सोमवार को भी पॉजिटिविटी रेट 29.56% था।

बता दें कि दिल्‍ली में बीते रविवार को कोरोना के नए मामले में कमी आई थी, लेकिन मौत का आंकड़ा बीते कुछ दिनों से लगातार 400 के पार रह रहा है। पिछले दो सप्ताह में पहली बार रविवार को पॉ‌जिटिविटी रेट 30% से गिरकर 28.33% पर आ गई थी। लॉकडाउन के बाद ऐसा पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 30% के नीचे आया। हालांकि, पिछले रविवार को 407 लोगों ने इस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े :

# Corona India: कोरोना से राहत के संकेत, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में आई कमी

# दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कुछ हद तक काबू में, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com