नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार IPL, कोलकाता ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

By: Ankur Mon, 26 Apr 2021 7:35:57

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार IPL, कोलकाता ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

आज आईपीएल सीजन का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा हैं जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता टॉस और पहले फील्डिंग का फैसला किया। अर्थात पंजाब पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। कोलकाता ने उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने एक बदलाव किया। उन्होंने फैबियन एलन की जगह क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया। पंजाब किंग्स हालांकि शुक्रवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर हार के क्रम को तोड़ने में सफल रही। टीम अब केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी जो अपने पिछले चार मैच गंवा चुकी है। पंजाब की टीम 5 मैचों में 4 अंक लेकर 5वें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत उसे टॉप-4 में पहुंचा देगी। वहीं, केकेआर की टीम लगातार चार मैच हारकर पॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है। एक और हार प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाओं को काफी कमजोर कर देगी।

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स

कोलकाता की प्लेइंग-11 में कप्तान ओएन मोर्गन समेत आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और सुनील नरेन जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, पंजाब की टीम ने विदेशी खिलाड़ी क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और फैबियन एलेन को शामिल किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI

ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI

लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़े :

# IPL 2021 : अश्विन ने यहीं थामा अपना सफर, कोरोना वायरस से जूझ रहे परिवार के साथ बिताएंगे समय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com