जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों ने ढाबे में तोड़फोड़ करने के साथ संचालक से मारपीट भी की। यह घटना तब हुई जब ढाबे के कर्मचारियों ने उन्हें शराब पीने से रोका। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाशों का एक झुंड दौड़ते हुए ढाबे में घुसा और टेबल-कुर्सियां तोड़कर अफरा-तफरी मचा दी। पीड़ित ने पृथ्वी, सचिन और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल संचालक को धमकी देकर बदमाश फरार
परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी, सचिन और अन्य युवक ढाबे पर पहुंचे और होटल के अंदर ही शराब पीने लगे। जब होटल संचालक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने बहस शुरू कर दी। कुछ देर बाद करीब एक दर्जन युवक वहां पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ मचाई।
हमले के बाद आरोपी फरार, पुलिस जुटी जांच में
इतना ही नहीं, बदमाशों ने होटल संचालक के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित राजेंद्र यादव ने कोटपूतली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।