यूपी-बिहार के रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, 28 जून से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

By: Pinki Mon, 28 June 2021 11:58:28

 यूपी-बिहार के रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, 28 जून से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

कोरोना संकट के बीच बंद की गई ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलवे (Indian Railways) दोबारा कर रहा है। इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02525/02526 रांची-आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी आगामी 28 जून से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन रांची से कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर होते हुए नई दिल्ली जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से झारखंड के साथ-साथ यूपी और बिहार के रेल यात्रियों को भी यात्रा की सुविधा मिलेगी।

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआर राजेश कुमार ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनस 28 जून 2021 से रांची से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को खुलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल 30 जून 2021 से आनंद विहार टर्मिनस से रांची के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रस्थान करेगी।

ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 28 जून से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 23:55 बजे खुलकर अगले दिन मूरी, बोकारो स्टील सिटी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, हजारीबाग रोड, कोडरमा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर होते हुए 19:35 बजे आनंद विहार टर्मिलस पहुंचेगी।

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल दिनांक 30 जून से आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08:00 बजे खुलकर कानपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कोडरमा, हजारीबाग रोड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मूरी होते हुए 04:45 बजे रांची पहुंचेगी।

ये भी पढ़े :

# बिहार-UP-MP और महाराष्ट्र के यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने शुरू की यह स्पेशल ट्रेन

# दूसरा T20 मैच : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराया, सीरीज में बराबरी पर आया

# नीम का पेड़ लाएगा आपके घर में सुख-शांति, दूर होगी जीवन से कंगाली

# छोटी उम्र, बड़ा कारनामा : शेफाली ने भारत के लिए रचा इतिहास, ओवरऑल इस मामले में 5वें स्थान पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com