बिहार-UP-MP और महाराष्ट्र के यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने शुरू की यह स्पेशल ट्रेन

By: Pinki Mon, 28 June 2021 11:39:54

बिहार-UP-MP और महाराष्ट्र के यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने शुरू की यह स्पेशल ट्रेन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई सारी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अब कम होते कोरोना संक्रमण के साथ एक बार फिर इन बंद हुई ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए 05231/05232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है।

27 जून, 2021 से यह ट्रेन बरौनी से शुरू हो गई है, जो महाराष्ट्र के गोंदिया से 28 जून से चलेगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3 Tier) के 1 कोच, शयनयान श्रेणी के 8 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे।

ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

05231 बरौनी-गोंदिया विशेष गाड़ी 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 10:05 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 11:03 बजे, मुजफ्फरपुर से 12:05 बजे, हाजीपुर से 13:00 बजे, छपरा से 15:00 बजे, सुरेमनपुर से 15:34 बजे, बलिया से 16:15 बजे, गाजीपुर सिटी से 17:30 बजे, औंड़िहार से 18:20 बजे, जौनपुर से 20:10 बजे, वाराणसी से 21:35 बजे, मिर्जापुर से 22:55 बजे, विंध्याचल से 23:12 बजे रुकते हुए गुजरेगी।

दूसरे दिन को प्रयागराज छिवकी से 01:27 बजे, शंकरगढ़ से 02:04 बजे, मानिकपुर से 03:15 बजे, सतना से 04:15 बजे, मैहर से 04:45 बजे, कटनी से 06:35 बजे, उमरिया से 08:03 बजे, शहडोल से 09:10 बजे, बुढ़ार से 09:28 बजे, अनूपपुर से 09।55 बजे, पेंड्रारोड से 10:42 बजे, उसलापुर से 12:35 बजे, भाटापारा से 13:23 बजे, रायपुर से 14:25 बजे, दुर्ग से 15:30 बजे, राजनादगांव से 15:54 बजे, डोंगरगढ़ से 16:19 बजे और आमगांव से 17:00 बजे छूटकर गोंदिया 17:40 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

वापसी में 05232 गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी 28 जून 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोंदिया से 21:15 बजे खुलेगी। यह ट्रेन आमगांव से 21:34 बजे, डोंगरगढ़ से 22:20 बजे, राजनादगांव से 22:44 बजे, दुर्ग से 23:30 बजे, दूसरे दिन रायपुर से 00:10 बजे, भाटापारा से 01:00 बजे, उस्लारपुर से 02:20 बजे, पेंड्रारोड से 03।42 बजे, अनूपपुर से 04:24 बजे, बुढ़ार से 04:43 बजे, शहडोल से 05:19 बजे, उमरिया से 06:34 बजे रुकते हुए गुजरेगी। फिर कटनी से 09:55 बजे, मैहर से 11:00 बजे, सतना से 11:50 बजे, मानिकपुर से 13:37 बजे, शंकरगढ़ से 14:25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 15:27 बजे, विंध्याचल से 16:22 बजे, मिर्जापुर से 16:43 बजे, वाराणसी से 19:30 बजे, जौनपुर से 20:50 बजे, मुफ्तीगंज से 21:07 बजे, औड़िहार से 21:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 22:35 बजे, तीसरे दिन बलिया से 00:10 बजे, छपरा से 02:40 बजे, हाजीपुर से 04:10 बजे, मुजफ्फरपुर से 05:15 बजे और समस्तीपुर से 06:38 बजे छूटकर 08:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

ये भी पढ़े :

# देश में 75 दिन बाद पहली बार मौत का आंकड़ा रहा 1000 से कम, मिले 46,498 नए कोरोना मरीज

# Corona vaccine: जानें कब शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन और कौनसा लगेगा टीका?

# ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं बिग बॉस कंटेस्टेंट एक्ट्रेस हीना पांचाल, रेव पार्टी में थी शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com