Indian Railways: कोरोना के चलते फिर रद्द हुई कुछ ट्रेनें, अप्रैल में आप भी कर रहे हैं यात्रा तो जरुर चेक करे

By: Pinki Thu, 08 Apr 2021 10:42:53

Indian Railways: कोरोना के चलते फिर रद्द हुई कुछ ट्रेनें, अप्रैल में आप भी कर रहे हैं यात्रा तो जरुर चेक करे

अगर आपने लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में टिकट बुक करवाया है तो यह खबर आपके काम की है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से तेजस एक्सप्रेस को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। रेलवे ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस की शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अस्थाई रूप से सर्विस बंद की जा रही है। आगे स्थिति को देखते हुए इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। ये ट्रेन हफ्ते में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाई जा रही थी।

इससे पहले IRCTC ने अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस (Ahmedabad-Mumbai Tejas Express) को पहले ही 2 अप्रैल से बंद कर दिया है। वेस्टर्न रेलवे के मुंबई डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। इस ट्वीट में रेलवे ने कहा है कि ट्रेन नंबर 82902/82901 2 अप्रैल 2021 से एक महीने के लिए रद्द किया गया है।

साल 2020 में रेलवे ने 24 नवंबर को IRCTC ने इस ट्रेन में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए कैंसिल कर दिया था। महामारी की वजह से इसमें काफी कम टिकटों की बुकिंग हो रही है, जिसकी वजह से रेलवे की ओर से इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था।` बता दें कि इन दोनों तेजस ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के हाथों में है। यह इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी है। देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कई जगह लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाने का ऐलान किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सफर में परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना का कहर: न्‍यूजीलैंड ने भारतीयों के प्रवेश पर 11 से 28 अप्रैल तक लगाई रोक

# वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना की इस रफ्तार को केवल वैक्सीनेशन से रोक सकते हैं; देश में एक दिन में मिले 1.26 लाख से ज्यादा मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com