भारतीय रेलवे ने रद्द की 16 और ट्रेनें, देखे लिस्ट

By: Pinki Tue, 04 May 2021 11:24:57

भारतीय रेलवे ने रद्द की 16 और ट्रेनें, देखे लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 16 ट्रेनों को 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे का यह फैसला यात्रियों की संख्या में कमी के चलते लिया गया है। हालांकि, यह ट्रेन 6 मई तक निर्धारित समय पर चलेगी। रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से संसाधनों और क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों के ऑपरेशन या मालगाड़ी का संचालन करने में किया जाएगा। आइए देखते हैं कौन सी ट्रेन रद्द की गई है।

- 7 मई से बिहार के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

- 7 मई से हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची तक चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

- ट्रेन संख्‍या 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

- ट्रेन संख्‍या 03047, 03048 हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 व 03118 कोलकाता-लालगोला एक्सप्रेस भी अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

- कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03502 और 03501 को भी कैंसिल किया गया है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्रतटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है।

- सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03187 और 03188 को भी रद्द कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें 7 मई 2021 से रद्द की गई हैं, जबकि 6 मई तक पहले की तरह ही चलती रहेंगी।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र: नहीं मिली एंबुलेंस, तो कूड़ा गाड़ी से श्मशान ले गए कोरोना का शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com