बस्सी के रामसर पालावाला की घटना, श्वान के मुंह में मिला युवक का कटा सिर
By: Rajesh Bhagtani Sat, 26 Aug 2023 09:13:28
जयपुर। कानोता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामसर पालावाला में दिन दहाड़े युवक का सिर श्वान मुंह में लेकर घूमने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने श्वान द्वारा युवक का सिर लेकर घूमने की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलने पर बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा, बस्सी थानाधिकारी महावीर सिंह व कानोता थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा मौके पर पहुंचे। सिर मिलने पर पुलिस ने इलाके में सर्च किया तो एक बंद मकान से बदबू आने पर पुलिस ने घर में सर्च किया तो वहां पर युवक का कटा हुआ धड़ मिला। जिस पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव भी मौके पर पहुंचे।
डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पुलिस ने नरमुंड को कब्जे में लेकर बाकी बचे धड की तलाश शुरू की। जब आसपास तलाश शुरू की तो पुराने पंचायत भवन के पास बंद मकान से बदबू आई। बदबू आने पर मकान में जाकर देखा तो मकान के अंदर करीब पांच से सात दिन पुराना धड़ पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने एफएसएल टीम कों बुलाया और घटना स्थल पर जांच की।
पुलिस ने क्षेत्र के गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया, मृतक युवक की शिनाख्त लसाडिया गांव निवासी विष्णु (21) बैरवा पुत्र रामेश्वर बैरवा के रूप में हुई। मृतक युवक की शिनाख्त मृतक भाई राजेश बैरवा ने कपड़े और चप्पलों से की।
मृतक के भाई राजेश बैरवा ने बताया की उसके छोटे भाई विष्णु को 17 अगस्त को दो युवक दोपहर में करीब 1 बजे मोटरसाईकिल पर बिठा कर लाये थे। तब से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया और गुरुवार को कानोता थाने में मृतक विष्णु की गुमशुदगी दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस शव को मोर्चेरी में रखवा कर मामले की जाँच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया की जिस घर मे युवक का शव मिला हैं ऊस घर के निवासी भी कई दिनों से नदारद हैं।