जानवरों से इंसानों में कोरोना संक्रमण का खतरा!, सफेद पूंछ वाले हिरण से संक्रमित हुआ एक शख्स
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Mar 2022 7:08:31
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का नया और ज्यादा म्यूटेशन वाला वैरिएंट की खोज की है। इस नए वैरिएंट को दक्षिण-पश्चिम ओंटारियो के हिरण में खोजा गया है। इतना ही नहीं ओंटारियों के एक शख्स में भी इस वैरिएंट इस पुष्टि हुई है। यह शख्स हिरणों के आसपास ही रहता था। यह पहला मामला सामने आया है कि जब किसी हिरण ने इंसान को संक्रमित किया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो और सनीब्रूक रिसर्च इंस्टीट्यूट की वायरोलॉजिस्ट समीरा मुबारेका ने कहा कि कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट हिरणों में ही पैदा हुआ है। वहीं पर इसने खुद को म्यूटेट किया है। अब यह उस इंसान के शरीर में विकसित हो रहा है, जिसे हिरण से कोरोना का संक्रमण मिला था। अभी तक इसकी रिपोर्ट का पीयर रिव्यू नहीं हुआ है। लेकिन इसे प्रीप्रिंट सर्वर bioRxiv में प्रकाशित किया गया है।
Scientists have identified a new, highly mutated version of the coronavirus in white-tailed deer in southwestern Ontario, one that may have been evolving in animals since late 2020 https://t.co/P0y3Pd3YwY
— NYT Science (@NYTScience) March 3, 2022
समीरा मुबारेका ने यह भी बताया कि अभी तक यह नहीं पता चला है कि हिरणों से इंसानों में कितना कोरोना संक्रमण फैलेगा। लेकिन रिस्क तो है। हालांकि, प्राथमिक प्रयोगशाला जांच में यह पता चला है कि नया वैरिएंट इंसान के शरीर में मौजूद एंटीबॉडीज को हरा नहीं पाएगा। यह पेपर तब सामने आया जब एक अन्य टीम ने खुलासा किया है कि अल्फा वैरिएंट (Alpha Variant) अब भी पेंसिलवेनिया के हिरणों में पनप रहा है। म्यूटेट हो रहा है।
आपको बता दें कि यह दोनों स्टडीज यह बताती हैं कि हिरणों में कोरोना वायरस पिछले काफी समय से फैल रहा है। जिसकी वजह से यह अन्य जानवरों के लिए भी खतरा बन रहा है। इससे जानवरों में कोरोना वायरस की नए वैरिएंट्स के बनने की शुरुआत होगी। जो भविष्य में इंसानों को भी संक्रमित कर सकती है।