छत्तीसगढ़ : बच्ची से अपने सिर की चंपी कराते टीचर का विडियो वायरल होने क बाद DEO ने किया सस्पेंड

By: Ankur Tue, 24 Aug 2021 6:16:38

छत्तीसगढ़ : बच्ची से अपने सिर की चंपी कराते टीचर का विडियो वायरल होने क बाद DEO ने किया सस्पेंड

प्रदेश के सूरजपुर जिले भैयाथान विकास खंड के नया करकोली स्थित प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीचर स्कूल की एक बच्ची से चंपी कराते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को अनुशासनहीनता का आरोपी बताते हुए सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश में DEO ने लिखा- स्कूल के बच्चों से मालिश कराना शिक्षक की गरिमा के विपरीत है। उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अचारण अधिनियम के तहत उन्हें निलंबित किया जाता है। इस दौरान नियमानुसार, उन्हें सिर्फ जीवन यापन भत्ता की ही पात्रता होगी। निलंबन अवधि में वह BEO कार्यालय प्रेमनगर में तैनात रहेंगे।

नया करकोली के प्राथमिक स्कूल का यह वीडियो सोमवार का है। वीडियो में दिख रहा है कि यहां तैनात सहायक शिक्षक मोहम्मद शरीफ स्कूल के बरामदे में कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने एक छात्रा को बुलाया और उससे अपने सिर की मालिश कराना शुरू कर दिया। एक ग्रामीण ने मास्टर की इस हरकत का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो जैसे ही शिक्षा विभाग के अफसरों तक पहुंचा, वे एक्टिव हो गए। DEO ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) फूलसाय मरावी के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर तुरंत स्कूल भेजी। पूछताछ में पता चला कि वायरल वीडियो सही है। मास्टर जी सच में ही बच्चों से मालिश करवा रहे थे। BEO की जांच रिपोर्ट पर DEO ने टीचर मोहम्मद शरीफ को सस्पेंड कर दिया। उन्हें BEO कार्यालय से अटैच किया गया है।

ये भी पढ़े :

# देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई लेट, 1574 यात्रियों को दिया रिफंड

# अफगानिस्तान से दिल्ली लौटे यात्रियों ने बढ़ाई कोरोना की चिंता, 146 में से दो लोग मिले संक्रमित

# लखनऊ : अफसरों पर गबन का आरोप लगाते हुए युवक ने की विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश

# आलीशान मकान! टाइगर ने मुंबई के सबसे महंगे इलाके खार वेस्ट के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीदा घर

# उत्तरप्रदेश : देर रात घर के बाहर सो रहे किराना व्यापारी के सिर में गोली मार फरार हुए बदमाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com