दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास धमाका, NSG, FSL की टीम मौके पर
By: Rajesh Bhagtani Sun, 20 Oct 2024 4:34:08
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में रविवार को जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई। तेज आवाज के बाद रोहिणी में सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास एक जगह से धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है, जिसका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस बात की पूरी जांच की जा रही है कि आखिर धमाका किस वजह से हुआ।
घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों से पता चलता है कि धमाके की आवाज़ स्कूल की दीवार के आस-पास से आ रही थी और आस-पास के वाहनों की खिड़कियाँ भी धमाके की वजह से टूट गई थीं। पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद स्कूल की दीवार के पास एक सफ़ेद पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया।
एनएसजी कमांडो उस जगह पर पहुंच गए हैं जहां विस्फोट हुआ था। इसके अलावा, स्कूल के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सबूतों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम भी मौके पर पहुंची और विस्फोट कैसे किया गया, इसका पता लगाने के लिए नमूने एकत्र किए हैं।
सूत्रों ने बताया कि स्कूल की दीवार के पास कई दुकानें हैं और यह तेज आवाज सिलेंडर विस्फोट के कारण हो सकती है। हालांकि विस्फोट के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
इंडिया टुडे को कई वीडियो मिले हैं, जो विस्फोट के कारण स्कूल के पास की दुकानों को हुए नुकसान को दिखाते हैं। वीडियो में विस्फोट के बाद सड़कों पर दुकानों के होर्डिंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हमें लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट या इमारत के ढहने की संभावना है। यहां धुएं का एक बड़ा बादल था जो करीब 10 मिनट तक रहा। यहां की दुकानों के शीशे टूट गए हैं और होर्डिंग उखड़ गए हैं।"
#WATCH | Delhi: A blast was heard outside CRPF School in Rohinis Prashant Vihar area early in the morning. Police and FSL team present on the spot. pic.twitter.com/S4ytKNz4cQ
— ANI (@ANI) October 20, 2024
पुलिस विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करेगी। घटनास्थल की जांच करते समय, दिल्ली पुलिस को स्कूल की दीवार के पास एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला, जहां कथित तौर पर विस्फोट हुआ था। घटना के क्रम को जानने और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना की पहली सूचना सुबह करीब 7:47 बजे मिली, जब एक कॉलर ने उन्हें रोहिणी के सेक्टर 14 इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए विस्फोट की सूचना दी। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
#WATCH | Rohini, Delhi: Delhi Police Terror Unit Special Cell reaches the blast location in Prashant Vihar. pic.twitter.com/TFiJRGjAQp
— ANI (@ANI) October 20, 2024