दिल्ली : अचानक धंस गई सड़क और उसमें समा गई कार, देखें वीडियो

By: Pinki Mon, 19 July 2021 10:51:18

दिल्ली : अचानक धंस गई सड़क और उसमें समा गई कार, देखें वीडियो

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, इसकी वजह से शहर में कई जगह पानी भर गया है। दिल्ली में जहां एक शख्स की जलभराव के चलते डूबने से मौत हो गई है, वहीं द्वारका में तो एक गाड़ी ही सड़क के अंदर समा गई। हादसा द्वारका सेक्टर 18 में हुआ है। दिल्ली कांस्टेबल अश्वनी अपने एक दोस्त से मिलकर आ रहे थे। इसी बीच द्वारका सेक्टर 18 में उनकी गाड़ी धंस गयी। इस दौरान वे कार में अकेले थे। वो किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे। द्वारका में बीच सड़क पर गाड़ी धंसने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कांस्टेबल अश्वनी की मदद कर गड्ढे से बाहर निकाला।

delhi,delhi rain,delhi road,car,dwarka

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को हुई बारिश के दौरान दिल्ली के पुल प्रहलादपुर में जलमग्न रेल अंडरपास में सेल्फी लेते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि व्यक्ति जलमग्न रेलवे अंडरपास का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने गया था। मृतक की शिनाख्त रवि चौटाला के तौर पर की गई है। अंडरपास में जलभराव के कारण दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पुल प्रहलादपुर खंड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

प्रमुख सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली में कुछ प्रमुख सड़कों पर जहां जलभराव देखा गया, उनमें आईटीओ, बाहरी दिल्ली में नरेला-लामपुर अंडरपास, रिंग रोड, प्रगति मैदान के पास के इलाके, पालम, किरारी, रोहतक रोड, धौला कुआं, किशनगंज रेल अंडर ब्रिज, कापसहेड़ा अंडरपास, आजादपुर , कंझावाला-जौंटी रोड, विकास मार्ग, गीता कॉलोनी और रामदेव चौक नरेला आदि शामिल हैं।

बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली में बारिश की स्थिति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और सीएम अरविंद केजरीवाल की मीटिंग हुई है। इस मीटिंग मे दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को और मजबूत करने की बात हुई है।

मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। दिल्ली देश की राजधानी है। हमारा ड्रेनेज सिस्टम का डिजाइन सबसे बेहतर होना चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी सारी एजेंसियों ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। मिंटो ब्रिज इसका सबूत है। इस बार मिंटो ब्रिज नहीं भरा है। मिंटो ब्रिज जैसा प्लान दिल्ली के अन्य 147 पॉइंट पर भी लागू करेंगे, जिससे दिल्ली को पूरी तरह से जल जमाव से मुक्त किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में मिले इस साल के सबसे कम कोरोना मामले, 0.06 फीसदी रह गई संक्रमण दर

# पाली : ट्रेलर में घुसा पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर हुई ड्राईवर की मौत

# मस्ती के मूड में नोरा फतेही ने यूँ हिलाई कमर, बार-बार देखा जा रहा video

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com