दिल्ली : पुलिस ने जब्त किया विजय घाट के पास उड़ता ड्रोन, स्वतंत्रता दिवस तक है प्रतिबंध

By: Ankur Mundra Wed, 04 Aug 2021 10:54:40

दिल्ली : पुलिस ने जब्त किया विजय घाट के पास उड़ता ड्रोन, स्वतंत्रता दिवस तक है प्रतिबंध

आने वाले दिनों में स्वतंत्रता दिवस आने वाला हैं जिसमें दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। इसी के चलते दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 भी लागू है। दिल्ली में विजय घाट के पास ड्रोन का मामला सामने आया हैं जबकि यहां अभी इन चीजों पर प्रतिबंध हैं। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया और ड्रोन उड़ाने वाले आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोमवार शाम गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने विजय घाट के पास ड्रोन को उड़ते देखा। ड्रोन देखते ही पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और तलाशी अभियान चलाकर ड्रोन उड़ा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया।

शुरूआती जांच में पता चला कि यहां पर किसी वेब सीरीज की शूटिंग हो रही थी, जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि वेब सीरीज बनाने वालों ने दिल्ली पुलिस से शूटिंग की इजाजत ली थी। लेकिन इसमें ड्रोन के इस्तेमाल की बात पुलिस को नहीं बताई गई थी। इसलिए जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए लाल किले के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। खासकर लालकिला और नई दिल्ली के इलाके में ड्रोन सहित उड़ने वाली सभी वस्तुओं के इस्तेमाल कर रोक लगाई गई है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में आमजन को मिली राहत, सरकार ने घटाया आरटी-पीसीआर परीक्षण का खर्चा

# कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई हिमाचल की चिंता, चार संक्रमितों की मौत, 240 नए संक्रमित

# उत्तरप्रदेश : तलाक शुदा युवती को शादी का झांसा देकर करा दुष्कर्म, दवा खिलाकर कराया गर्भपात

# दिल्ली : पुलिस के हथ्ते चढ़ा ठक-ठक गिरोह का एक सदस्य, बरामद हुए 1.85 लाख रुपये

# पंजाब : खड़ी कार से बरामद हुआ फैक्टरी कारोबारी का शव, नशे की ओवरडोज से हुई मृत्यु

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com