दिल्ली: बाजारों पर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, जानें कौन सी दुकानें कब खुलेंगी

By: Pinki Sat, 05 June 2021 3:17:55

दिल्ली: बाजारों पर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, जानें कौन सी दुकानें कब खुलेंगी

दिल्ली में लॉकडाउन को 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है हालाकि, इसमें कई सारी रियायतें भी दी गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है लेकिन बाजार खुलेंगे और दिल्ली मेट्रो का संचालन भी शुरू होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना की स्तिथि बेहतर हो रही है जिसे देखते हुए हमने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। अरविंद केजरीवाल ने यह भी एलान किया कि सोमवार से दफ्तर खोले जा रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में क्लास वन और इससे ऊपर की श्रेणी के अफसर 100% क्षमता के साथ आएंगे। इससे नीचे का स्टाफ 50% उपस्थिति दर्ज कराएगा, वहीं, प्राइवेट दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के आने की अनुमति रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने सभी प्राइवेट दफ्तरों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के तहत काम लें।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने यह भी बताया कि 7 जून के बाद ऑड-इवेन के फार्मूले पर दुकानें खुलेंगी। इसको लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

दुकानें खोलने का यह होगा फार्मूला

नए दिशानिर्देश के अनुसार मॉल्स और बाजार में ऑड-इवन के फार्मूले पर दुकान खोली जाएंगी। दुकानें खुलने का सम य सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें हर दिन खुलेंगी। हालांकि कौन से ट्रेड की दुकानें कब खुलेंगी, ये तय करने की जिम्मेदारी मार्केट ट्रेड एसोसिएशन पर छोड़ी गई है, वो जिला कलेक्टर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर इसपर निर्णय ले सकते हैं। संभवत: दुकानों के नंबर के आधार पर ऑड इवेन फार्मूला लगाया जा सकता है। जबकि मोहल्लों में सिंगल शॉप रोज खोली जा सकती हैं।

मसलन ऑड तारीख (3,6,9,11, 13...) के दिन ऑड नंबर की दुकानें खुलेंगी और ईवन तारीख (2,4,6,8...) के दिन ईवन नंबर की दुकानें खोली जाएंगी। यानी, आधी दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी तो आधी दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी।

ये भी पढ़े :

# बड़ी खबर! शेरों तक पहुंचा कोरोना, संक्रमण से एक शेरनी की हुई मौत, 9 शेर संक्रमित

# एक दुल्हन के लिए बारात लेकर पहुंचे दो दूल्हे, पहले के साथ हुई वरमाला तो दूसरे के साथ विदाई

# सीटी स्कोर 21 होने के बावजूद 65 साल की महिला ने कोरोना को दी 11 दिन में मात

# महिला हो या पुरुष... क्या, कब और कितना खाएं? इन सवालों के जवाब पाने के लिए पढ़ें ये लेख

# कोरोना टेस्टिंग से घबरा रहा था शख्स, स्वास्थ्यकर्मी ने निकाला जुगाड़ और फिर... देखे वीडियो

# नाखून की सेहत से भी नहीं करें समझौता, ये हैं इन्हें बढ़ाने और मजबूत बनाने के घरेलू तरीके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com