
बढ़ता साइबर अपराध आमजन की परेशानी का कारण बनता जा रहा हैं। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कारवाई कर रह हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस को मंगलवार को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसकी साइबर सेल ने आज झारखंड के जामताड़ा इलाके में छापामारी कर 14 साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है।
Delhi Police says its Cyber Cell has arrested 14 cyber fraudsters from Jamtara, Jharkhand following a raid
— ANI (@ANI) August 31, 2021
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने बताया कि हमने साइबर प्रहार भाग-2 लॉन्च किया है जिसमें देश के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट इलाकों को टारगेट किया गया है। इसमें जामताड़ा, देवघर, गीरीडीह और जमुई शामिल है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर 14 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है।













