दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, मेट्रो की सवारी करने से पहले जान लें नए नियम, वरना होगी परेशानी

By: Pinki Sat, 08 Jan 2022 10:51:59

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, मेट्रो की सवारी करने से पहले जान लें नए नियम, वरना होगी परेशानी

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। 55 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। जबकि प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू रहेगा। देश की राजधानी दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो फुल कैपेस‍िटी के साथ चलेगी हालाकि, दिल्ली मेट्रो ने वीकेंड कर्फ्यू को लेकर नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रेनों के संचालन को लेकर एक बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली लाइन पर कर्फ्यू के दौरान 15 मिनट के अंतर पर ट्रेन के फेरे लगेंगे। दो ट्रेनों के बीच चलने का समय 15 मिनट होगा। 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी का यह नियम ब्लू लाइन की मेट्रो के लिए भी होगा। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी या वैशाली लाइन को ब्लू लाइन कहा जाता है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए 100 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलाने की अनुमति दे गई है। नए नियम के मुताबिक अब मेट्रो में सभी सीटों पर लोग बैठ कर यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो में खड़े होकर कोई भी यात्रा नहीं कर सकेगा।

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों को बेवजगह घर से बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सोमवार सुबह तक आ जा सकेंगे। किसी इमरजेंसी में मान्य पहचान पत्र के साथ आप निकल सकेंगे। सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिक्स स्‍टाफ को आने जाने की इजाजत होगी। वहीं, मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्टाफ, जैसे- डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, फार्मेसियों, फार्मास्युटिकल कंपनियां, मेडिकल ऑक्सीजन - आपूर्तिकर्ता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को आईडी कार्ड के साथ छूट मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# कोरोना की रफ्तार ने बिगाड़े हालात, 24 घंटे में मिले 1.41 लाख मरीज; 285 की मौत

# ओमिक्रॉन के लक्षण दिखने पर भरपूर पोषण के लिए खाएं ये फूड, मिलेंगे कई फायदे

# दिल्ली में लागू हुआ 55 घंटे का वीकंड कर्फ्यू, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें गाइडलाइंस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com