दिल्ली: वैक्सीन की कमी पर सिसोदिया ने जताई चिंता, कहा - नहीं मिली तो 18 से 44 आयु वर्ग वाले वैक्सीनेशन सेंटर करने पड़ेंगे बंद

By: Pinki Mon, 17 May 2021 7:42:55

दिल्ली: वैक्सीन की कमी पर सिसोदिया ने जताई चिंता, कहा - नहीं मिली तो 18 से 44 आयु वर्ग वाले वैक्सीनेशन सेंटर करने पड़ेंगे बंद

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4524 नए केस सामने आए। इस दौरान 10918 कोरोना मरीज ठीक भी हुए। लेकिन 340 मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.42% है। इस बीच दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी का मामला गर्माता जा रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन को लेकर केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन का काम बड़े स्तर पर रही है और हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगा सकें लेकिन वैक्सीन का अभाव है।

सिसोदिया ने कहा की केंद्र को लिखी चिट्ठी में हमने 18+ के लिए और वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के को कहा है जैसे 45 प्लस के लिए करा रहे हैं। अगर हमारे पास 18+ वालों के लिए वैक्सीन नहीं आई तो तीन दिन बाद हमें वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ेंगे। इसके साथ ही हमने यह भी कहा है कि जितनी भी वैक्सीन देश में बन रही है, जिसका एलोलोकेशन केंद्र सरकार कर रही है, उसका डाटा सार्वजनिक हो, उसमें पारदर्शिता होनी चाहिए कि केंद्र को कितनी वैक्सीन मिली, उसमें से राज्यों को कितनी दी गई और राज्यों को अलग से कितनी मिली। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को कितनी सप्लाई मिली यह भी सार्वजनिक हो।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से हमारे पास चिट्ठी आई है, जिसमें कहा गया है कि मई के महीने में दिल्ली को 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 3.83 लाख डोज वैक्सीन मिलेगी, लेकिन 18 से 44 उम्र वालों के लिए और वैक्सीन हमें नहीं मिलेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जो वॉक-इन की सुविधा शुरू हुई है, यानी बड़े स्तर पर इस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन जारी है, इसमें केंद्र सरकार से भी हमें सहयोग की अपेक्षा है। अभी दिल्ली के पास में 45 प्लस के लिए अगले 4 दिन की वैक्सीन है, लेकिन केंद्र की तरफ से आगामी दिनों में पौने चार लाख वैक्सीन और मिल जाएगी।

सिसोदिया ने कहा,'हमने सवाल उठाया था कि विदेशों में सप्लाई के बाद वैक्सीन की कमी हुई, लेकिन जितनी भी सप्लाई हो रही है उसने हमारी कोशिश है वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चलता रहे। इसी 18 से 44 उम्र के लिए हमारे पास आज के बाद केवल 3 दिन की वैक्सीन बचेगी, तो इस आयु वर्ग के लिए भी हमें और वैक्सीन उपलब्ध कराएं।'

ये भी पढ़े :

# दिल्ली: पिछले 24 घंटे में सामने आए 4524 नए केस, 340 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com