दिल्‍ली में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई से कुछ शर्तों के साथ मिलेगी ये छूट

By: Pinki Sun, 30 May 2021 10:26:53

दिल्‍ली में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई से कुछ शर्तों के साथ मिलेगी ये छूट

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भले ही लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया है, लेकिन इसके साथ अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। केजरीवाल सरकार ने सोमवार यानी 31 मई से लॉकडाउन में आंशिक रूप से ढील देने का फैसला किया है। इस दौरान काम के घंटे, लगातार जांच और कोविड उपयुक्त व्यवहार की निगरानी से विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए श्रमिकों और कर्मचारियों को आवाजाही के लिए ई-पास ले जाने की आवश्यकता होगी।

बहरहाल, शनिवार को जारी डीडीएमए के एक आदेश में कहा गया है कि सोमवार से स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में बंद परिसर के भीतर विनिर्माण इकाइयों के संचालन और कार्य स्थलों के भीतर निर्माण गतिविधियों की अनुमति दी गई है। कार्यस्थल पर केवल बिना लक्षण वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी। सभी जिला मजिस्ट्रेट नियमित रूप से इन निर्माण इकाइयों और निर्माण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में बिना किसी क्रम के लोगों की आरटी-पीसीआर/आरएटी जांच सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर बढ़ने के कारण दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे पांचवीं बार बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में 956 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2,380 लोग ठीक हुए और 122 की मौत हो गई। अब तक 14.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13.87 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,073 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 13,035 का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# मानवता शर्मसार! दिल्ली से लौटे शक्स को परिवार ने घर में घुसने नहीं दिया, अस्पताल में मौत; पुलिस ने कचरा गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव

# UP News: पुल पर बेकाबू हुई कार, रेलिंग तोड़ पलटी; 4 युवकों की मौत

# Corona In India: बीते दिन मिले 1.65 लाख नए कोरोना मरीज, 3463 की मौत; 2.64 लाख हुए ठीक

# सीकर : दवाई लेने के लिए घर से निकली थी 25 वर्षीय युवती, अगवा कर किया गया दुष्कर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com