दिल्ली शराब घोटाला: ED ने किया तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के.कविता को तलब

By: Rajesh Bhagtani Thu, 14 Sept 2023 6:39:48

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने किया तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के.कविता को तलब

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के.कविता को तलब किया है। उन्हें पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है। के.कविता से इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने भी पूछताछ की थी। के.कविता तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य हैं।

ED ने क्या लगाया आरोप?

ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि के कविता आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर के संपर्क में थी, जिन्होंने नीति निर्माण और कार्यान्वयन के समय शराब व्यवसायियों और राजनेताओं से मुलाकात की थी। ईडी का कहना है कि विजय नायर ने साउथ ग्रुप नामक एक ग्रुप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की है। सीबीआई विजय नायर को पिछले साल की गिरफ्तार कर चुकी है।



कौन हैं के कविता?

के.कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वह निजामाबाद से विधान परिषद की सदस्य हैं। इनका जन्म 13 मार्च 1978 को हुआ था। वह निजामाबाद सीट से 2014 में लोकसभा की सांसद भी चुनी गई। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। के.कविता ने वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सीएसई में बी.टेक किया है और दक्षिणी मिसिसिपी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस पूरा किया है। 2004 में भारत लौटने से पहले यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com