
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' अब सिनेमाघरों से विदा ले चुकी है। समीर विद्वान्स के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को लुभाने में असफल रही और बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का दुनियाभर में लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा।
वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन
रिलीज से पहले इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़े आंकड़े जमा करने की उम्मीद थी। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले मिक्स्ड रिव्यूज ने इसकी कमाई प्रभावित की। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में कुल 49 करोड़ रुपये कमाए। इसमें घरेलू बाजार से 39 करोड़ रुपये (नेट कलेक्शन 32.50 करोड़ रुपये) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 करोड़ रुपये (लगभग 11 लाख अमेरिकी डॉलर) की कमाई हुई।
मेकर्स के लिए भारी नुकसान
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की फ्लॉप होने से निर्माताओं को लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। फिल्म की शुरुआत ही औसत रही और पहले दिन मिले मिक्स्ड रिव्यूज ने इसकी किस्मत तय कर दी। अगर शुरुआती प्रतिक्रिया पॉजिटिव होती, तो यह फिल्म कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।
क्यों नहीं चली फिल्म?
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के बॉक्स ऑफिस पर फीका प्रदर्शन करने के पीछे मुख्य कारण फिल्म का जॉनर माना जा रहा है। महामारी के बाद रोमांटिक-कॉमेडी शैली को दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी शैली की रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' भी अपेक्षानुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
इसके अलावा, फिल्म का कहानी और स्क्रिप्ट दर्शकों को खास आकर्षित नहीं कर सकी, जिससे ट्रैफिक और टिकट बिक्री पर असर पड़ा।













