
राजधानी दिल्ली (Delhi Police) के आईआईटी फ्लाईओवर (IIT flyover Road collapsed) के नीचे शनिवार सुबह अचानक से सड़क एक बड़ी खाई में तब्दील हो गई। आईआईटी फ्लाईओवर के मेन रोड नीचे की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गड्ढा कितना जानलेवा साबित हो सकता था। करीब 10 से 15 फीट के इस गड्ढे के नीचे से नाले का पानी बह रहा है। इसमें वाहन गिरने पर जानमाल का नुकसान होना तय था।
दिल्ली के आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी#cave #IITflyover pic.twitter.com/fImxxC8xLh
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 31, 2021

ऐसे में कोई वाहन इसमें गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूर किया। हालांकि समय रहते सतर्कता के कारण किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रूट को पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से तैनात है सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी यहां पर मौके पर मुस्तैद हैं और चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि कोई बहाने नजदीक होकर ना गुजरे। पूरे एरिया को घेर लिया गया है स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं।













