दिल्ली से हटेगा वीकेंड कर्फ्यू! CM केजरीवाल ने LG को भेजा प्रस्ताव

By: Pinki Fri, 21 Jan 2022 10:37:25

दिल्ली से हटेगा वीकेंड कर्फ्यू! CM केजरीवाल ने LG को भेजा प्रस्ताव

दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों पर केजरीवाल सरकार राहत दे सकती है। दरअसल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड इवन सिस्टम को भी हटाया जाएगा। प्राइवेट दफ्तर भी 50% क्षमता के साथ चल सकेंगे। दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

दिल्ली में गुरुवार को डेली केस में गिरावट देखी गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए संक्रमित मिले हैं और 43 मौतें दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले बुधवार को 13,785 नए कोविड मामले सामने आए थे 35 मौतें दर्ज की गई थी। गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 21.48% दर्ज किया गया। राजधानी में एक्टिव केस घटकर 68,730 रह गए हैं। इससे पहले बुधवार को 75,282 एक्टिव केस थे।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से 43 मौतों का आंकड़ा दूसरी लहर यानी 10 जून के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले साल 10 जून को दिल्ली में 44 लोगों की जान गई थी। हालांकि, रोजाना के केसेस में 11% की कमी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा में 20 फीसदी से ऊपर गई संक्रमण दर, 9558 नए मामलों के साथ 61620 हो गए सक्रीय मामले

# पश्चिम बंगाल में एक दिन में 37 मौतें, पंजाब-दिल्ली में भी बढ़ रही मौतों की संख्या

# मध्यप्रदेश : पुलिस और डॉक्टर संक्रमण की चपेट में, सामने आए 9385 नए मामले, भोपाल के 122 बच्चे भी

# यूपी में पिछले दिन के मुकाबले 4% बढ़े नए कोरोना केस, सपना चौधरी के कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

# राजस्थान के 7 जिलों में हो चुका 100 फीसदी फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन, प्रदेश की स्थिति 94.6 प्रतिशत

# राजस्थान के लिए घातक साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, संक्रमितों का आंकड़ा 14,000 के पार, 13 मौतें

# 8 महीने बाद 700 के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा, 3.47 लाख नए कोरोना केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com