DC vs PBKS : दिल्ली टीम में होगी नॉर्खिया की वापसी, जानें आज की संभावित एकदश

By: Ankur Sun, 18 Apr 2021 4:01:25

DC vs PBKS : दिल्ली टीम में होगी नॉर्खिया की वापसी, जानें आज की संभावित एकदश

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला हारी हैं तो चाहेगी कि आज के मुकाबले में जीत दर्ज करें। इसके लिए दिल्ली में नॉर्खिया की वापसी होगी जो गेंदबाजी को मजबूत करेगी। रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ पंजाब के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। तो आइये जानते हैं कि आज के मैच के लिए दोनों टीम की संभावित एकादश क्या हो सकती हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम

इस मैच के लिए एनरिक नॉर्ट्जे को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जा सकता है, जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी क्योंकि पिछले मैच में करन की मध्यम गति की गेंदबाजी का क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने भरपूर फायदा उठाया था। रबाडा, नॉर्ट्जे और अश्विन की उपस्थिति में दिल्ली का आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

DC संभावित एकादश

ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, टॉम करन, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिच नॉर्ट्जे, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा

पंजाब किंग्स टीम

पंजाब किंग्स के लिए उनकी सलामी बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर पा रही। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को जोड़ी के रूप में चलना होगा। क्रिस गेल तीसरे नंबर पर आकर धूम धड़ाका करेंगे। दीपक हुड्डा भी अच्छी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि निकोलस पूरन की शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने की कमजोरी पंजाब के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। पंजाब किंग्स को दूसरी तरफ बल्लेबाजों की नाकामी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। अर्शदीप सिंह अनुशासित गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी भी धारदार बॉलिंग कर रहे हैं। मोटी कीमत पर खरीदे गए रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ अभी तक नाकाम रहे हैं।

PBKS संभावित एकादश

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन। मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़े :

# दिल्ली vs पंजाब : नॉर्खिया की वापसी मजबूत करेगी टीम की गेंदबाजी, दोनों टीम हारी हैं अपना पीछला मैच

# RCB vs KKR : कोहली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम में हुआ यह बड़ा बदलाव

# RCB vs KKR : शायद ही किसी बदलाव के साथ उतरेगी दोनों टीम, ये हो सकती हैं आज की संभावित एकादश

# RCB vs KKR : दोनों टीमों का मिडिल ऑर्डर बन रहा बड़ी चिंता, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

# IPL 2021 : छक्कों के मामले में धोनी को पछाड़ रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड

# IPL 2021 : रोहित शर्मा ने फिर दिया अपने जूतों से संदेश, पैदा की समुद्री जीवन के प्रति जागरुकता

# MI vs SRH : मुंबई को मिली रोमांचक जीत, राहुल चाहर की फिरकी में फंसे सनराइजर्स के बल्लेबाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com