दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है। 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता, जिनमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं, हार गए। इसके साथ ही पार्टी के कई अन्य प्रमुख चेहरों को भी हार का सामना करना पड़ा।
अब बात करते हैं उन 22 सीटों की, जहां आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की:
बुराड़ी- संजीव झा
किराड़ी- अनिल झा
सुल्तानपुरी माजरा- मुकेश कुमार अहलावत
सदर बाजार- सोम दत्त
चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी
मटिया महल- आले मोहम्मद इकबाल
बल्लीमारन- इमरान हुसैन
करोल बाग- विशेष रवि
पटेल नगर- प्रवेश रत्न
तिलक नगर- जरनैल सिंह
दिल्ली कैंट- वीरेंदर सिंह कदियान
देवली- प्रेम चौहान
अंबेडकरनगर- अजय दत्त
कालकाजी- आतिशी
तुगलकाबाद- सहीराम
बदरपुर- राम सिंह नेताजी
ओखला- अमानतुल्लाह खान
कोंडली- कुलदीप कुमार
सीमापुरी- वीर सिंह ढिंगन
सीलमपुर- चौधरी जुबैर अहमद
बाबरपुर- गोपाल राय
गोकलपुरी- सुरेंद्र कुमार