राजधानी दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले के सिरसपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में परिवार के चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। शुरुआती जांच में सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक व्यक्ति (30) उसकी पत्नी (25) और दो बच्चे जिनकी उम्र 6 और 3 साल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटनास्थल से सबूत इकट्ठे करने के लिए फॉरेंसिंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
Delhi | Four members of a family, including two children, were found dead in the outer north district area. Investigation is underway, say police
— ANI (@ANI) November 30, 2021
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। घटना के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में पुलिस पड़ोसियों से इस परिवार के बारे में जानकारी ले रही है।