आवारा कुत्तों को भोजन कराने के संबंध में आया दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला, पशुप्रेमी विभा तोमर ने जताई खुशी

By: Ankur Sat, 03 July 2021 2:26:54

आवारा कुत्तों को भोजन कराने के संबंध में आया दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला, पशुप्रेमी विभा तोमर ने जताई खुशी

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में आवारा कुत्तों को भोजन कराने के संबंध में अहम फैसला सामने आया हैं जिसने पशुप्रेमीयों के चहरे पर मुस्कान लाने का काम किया हैं। कोर्ट ने इस बात पर सहमति दी कि आवारा कुत्तों को भी भोजन का अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि इंसानों के साथ रहने वाले कुत्तों को खिलाने का नागरिकों को अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि कुत्ता भी इंसानों के बीच रहने वाला जीव है। आवारा कुत्तों को उन स्थानों पर खिलाया जाना चाहिए, जहां आम जनता अक्सर नहीं आती है।

इस फैसले को लेकर वेटनरी स्टूडेंट विभा तोमर ने ख़ुशी जाहिर की हैं जो कि प्राणी प्रेमी हैं एवं सड़क पर आवारा कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराती हैं। वो रोजाना 500 से ज्यादा आवारा कुत्तों को भोजन खिला रहीं हैं। इसके अलावा विभा स्ट्रीट डॉग्स के लिए पुराने टायर की मदद से रहने की व्यवस्था भी करती हैं। विभा ने बताया कि हाई कोर्ट का ये फैसला बेहद अहम है। हमारी तरह इन्हें भी रहने, खाने का अधिकार है। विभा तोमर वेटरनरी की छात्रा हैं। इंसानों के अलावा जानवरों को भी सुरक्षा की जरूरत महसूस होती है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ये कह रहे हैं कि स्ट्रीट डॉग्स को भोजन देने के साथ-साथ ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि ये किसी को नुकसान न पहुंचाएं और दुर्घटनाओं का कारण न बनें।

ये भी पढ़े :

# पत्नी सायरा बानो ने दिया दिलीप कुमार का Health Update, 30 जून से अस्पताल में भर्ती हैं दिग्गज एक्टर

# श्रीगंगानगर : मृत पशु डालने वाली जगह मिला सिर कटा शव, शरीर पर नहीं था कोई कपड़ा

# 15 साल बाद अलग हुए आमिर खान-किरण राव, इस फिल्म के सेट पर दोनों की हुई थी पहली मुलाकात

# ब्यावर : ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, हादसे में गई 4 साल के मासूम की जान, दंपति अस्पताल में भर्ती

# जोधपुर : कहीं आपकी सेहत से तो नहीं हो रहा खिलवाड़! तेल फैक्ट्री में मिले 14 ब्रांड के स्टीकर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com