कोटा : 28 दिन वेंटिलेटर पर रहकर दी कोरोना को मात, रह गया था सीटी स्कोर 21 व ऑक्सीजन लेवल 30

By: Ankur Fri, 28 May 2021 5:36:53

कोटा : 28 दिन वेंटिलेटर पर रहकर दी कोरोना को मात, रह गया था सीटी स्कोर 21 व ऑक्सीजन लेवल 30

कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई हैं जिसने कई लोगों की जान ली हैं। अस्पतालों में ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी कि लोगों को बेड भी उपलब्ध नहीं थे। हांलाकि अब स्थिति थोड़ी सुधर गई हैं और बेड भी खाली हो गए हैं। लेकिन इस कोरोना लहर में कईयों ने अपनों को खोया हैं। लेकिन इस बीच कई लोगों को गंभीर बीमार होने के बाद भी नया जीवन मिला हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया कोटा में जहां 27 साल की महिला ने 32 दिन में कोरोना को मात दी है। कुशल टीम, जीने की चाह और समय पर मिले उपचार व हौसलों से कई लोगों को नवजीवन भी मिला है। शहर के निजी अस्पताल में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला।

यहां एक 27 साल की महिला ने 32 दिन में कोरोना को मात दी है। रूपाली श्रीवास्वत का ऑक्सीजन सैचुरेशन मात्र 30 रह गया था, HRCT जांच में सीटी स्कोर 21/25 था। गम्भीर स्थिति में डॉक्टर ने उसे 28 दिन वेंटिलेटर पर रखा, ऑक्सीजन लेवल ठीक होने के 32 वें दिन अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। रूपाली 32 दिन तक अपने 18 माह के बच्चे से दूर रही। ये वो दौर था जब शहर में हालात खराब थे। अस्पतालों में बेड खाली नहीं थे,ऑक्सीजन व दवाओं की किल्लत थी। रूपाली ने बताया कि जिस समय आई थी, कुछ याद नहीं था, हालात बेहद खराब थी, लेकिन हॉस्पिटल की टीम की बदौलत कोविड से जंग जीती है।

27 वर्षीय रूपाली श्रीवास्तव 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। उसका सेचुरेशन लेवल लगातार गिर रहा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर 26 अप्रैल को उसे हॉस्पिलटल में भर्ती कराया गया। प्रोटोकाल के अनुसार उसे प्लाज्मा चढ़ाया गया लेकिन प्लाज्मा ने काम नहीं किया। हालात नाजुक होने से उसे वेंटीलेटर पर लिया गया। उसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार नियमित दवाएं व कैंसर में काम आने वाली दवाएं दी गईं। उसके बाद धीरे-धीर सुधार होने लगा और सैचुरेशन 67 से 72 के बीच पहुंच गया। मरीज की स्थिति में सुधार होने पर 24 घंटे उस पर निगरानी रखी गई। कुशल टीम की देखरेख में रूपाली का ऑक्सीजन लेवल बढ़ता चला गया, उसे लगातार पॉजिटिव सोच के साथ खुशनुमा माहौल दिया गया। 25 दिन बाद उसका ऑक्सीजन लेबल 88 तक पहुंच गया और जब डिस्चार्ज किया गया तब उसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 93 तक पहुंच गया।

ये भी पढ़े :

# टीकों की कमी पर केंद्र ने दिया जवाब, कहा - राज्यों के पास अब भी 1.84 करोड़ डोज मौजूद

# उदयपुर : किराना की दुकान में की जा रही थी शराब की कालाबाजारी, जब्त किए 144 कार्टन

# पाली : प्रशासन की पाबंदी के बावजूद लगातार हो रहे मृत्युभोज, तहसीलदार ने छापा मार लगाया 51 हजार का जुर्माना

# UP में फेज वाइज खुलेगा लॉकडाउन, 24 घंटे में होगा फैसला

# दौसा : कोरोनाकाल में ज्यादा सक्रिय हैं साइबर अपराधी, बैंक खाते से निकाले 17 हजार रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com