दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले इतने हजार मरीज; अब तक 11 हजार ज्यादा लोगों की हुई मौत

By: Pinki Sun, 04 Apr 2021 10:21:34

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले इतने हजार मरीज; अब तक 11 हजार ज्यादा लोगों की हुई मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,033 नए मरीज सामने आए। वहीं, 21 मरीजों की मौत भी हुई है। आपको बता दे, इससे पहले पिछले साल 4 दिसंबर को दिल्ली में 4067 नए मामले सामने आए थे। इसी साल 1 जनवरी के बाद पहली बार 1 दिन में दिल्ली में इतनी मौतें हुई हैं। आज मिले मरीजों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,76,414 हो गई है वहीं, ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,51,351 है। दिल्ली में 13,982 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना से दिल्ली में अबतक 11,081 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में 57,074 मामले

वहीं, महाराष्ट्र की बात करे तो रविवार को कोविड-19 के 57,074 मरीज मिले। जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख 10 हजार 597 हो गई, जबकि 222 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55 हजार 878 हो गई। हालांकि, कोरोना रविवार को कोरोना से 27 हजार 508 लोग रविवार को ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा मामले आर्थिक राजधानी मुंबई में दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,163 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जहां 5263 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 25 लोगों की मौत भी हुई है।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र: बढ़ते कोरोना के चलते मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन

# चरम पर है देश में कोरोना वायरस का कहर, वैक्सीन के निर्यात पर लगाई गई रोक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com