दिल्ली: कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, मिले 10774 नए संक्रमित, 48 की मौत

By: Pinki Sun, 11 Apr 2021 8:49:56

दिल्ली: कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, मिले 10774 नए संक्रमित, 48 की मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यहां पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले, जबकि 48 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में 10 हजार 774 कोरोना मरीज मिले। दिल्ली में कुल टेस्ट 1 लाख 14 हजार 288 हुए थे, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 9.43% रहा है। ये आंकड़े डरावने हैं।

इधर, कोरोना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्‍ली में कोरोना की खतरनाक लहर चल रही है। दिल्‍ली सरकार लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाना चाहती लेकिन कल मजबूरी में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। केजरीवाल ने कहा, 'मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं। किसी भी सरकार को लॉकडाउन तब लगाना चाहिए जब अस्पतालों की व्यवस्था कोलैप्स कर जाए। आपका सहयोग चाहिए। अगर दिल्ली में अस्पताल कम पड़ गए तो हो सकता है कि दिल्ली में लॉक डाउन न लगाना पड़ जाए। अगर आप बिना लक्षण वाले हैं और अस्पताल चले गए तो आपने एक बेड को घेर लिया। इसलिए होम आइसोलेशन का प्रोग्राम का फायदा उठाइये और अस्पताल के बेड्स सीरियस मरीज़ों के लिए रखिये।'

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के अंदर 65 फीसदी मरीज़ 35 साल से कम उम्र के हैं तो कोरोना का साईकल तभी टूटेगा जब इन आयु वर्ग को वैक्सीन लगेगी। इससे बड़ा विरोधाभास क्या हो सकता है वैक्सीन आने के बाद कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। हमने केंद्र से कई बार कहा जो भी वैक्सीनेशन पर पाबंदियां लगा रखी हैं सब हटा दो। हम दो तीन महीने के अंदर सभी दिल्‍लीवासियों को वैक्सीन लगा देंगे।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com