दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24,383 नए कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 30% पार

By: Pinki Sat, 15 Jan 2022 08:44:16

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24,383 नए कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 30% पार

दिल्ली में शुक्रवार को 24,383 नए कोरोना केस सामने आए। यह 8 महीने बाद राज्य में एक दिन में नए संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। साथ ही एक दिन के भीतर 34 मौतों की भी पुष्टि हुई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 30.64% दर्ज की गई। इसका मतलब है कि अब हर 3 टेस्ट पर 1 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा है। वहीं, 26,236 लोग ठीक भी हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 92,273 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 16.70 लाख हो गई है, जिनमें से 15.53 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राजधानी में 25,305 लोगों की मौत हो चुकी है।

जनवरी महीने में आया उछाल

1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है। वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले। 12 जनवरी को 67 हजार 551 और 13 तारीख को 28 हजार 867 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आए। दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए।

शनिवार और रविवार को दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू है, हालांकि, मेट्रो पिछली बार की तरह इस बार भी जारी रहेगी। डीडीएमए का कहना है कि पिछली गाइडलाइन के मुताबिक ही मेट्रो इस बार भी वीकेंड पर चलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com