Covid 19 18+ Vaccination: रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन पोर्टल का सर्वर हुआ क्रैश

By: Pinki Wed, 28 Apr 2021 4:52:28

Covid 19 18+ Vaccination:  रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन पोर्टल का सर्वर हुआ क्रैश

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए देश में 18 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू होगा। वैक्सीन लगवाने के लिए बुधवार यानी 28 अप्रैल शाम 4 बजे सेकोविन ऐप (CoWin App) पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही ऐप का सर्वर क्रेश हो गया। लोगों को आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा। ऐसे में पोर्टल क्रैश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Co-WIN पोर्टल पर ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

- www.cowin.gov.in पर जाएं, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक OTP आएगा।
- OTP एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
- आप सीधे वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का ऑप्शन होगा।
- अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद 'Register' बटन पर क्लिक करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर सिस्टम 'अकाउंट डिटेल' दिखाएगा।
- एक नागरिक आगे "ऐड मोर" बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकता है।
- अब 'Schedule Appointment' के बटन पर क्लिक करें।
- राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें।
- इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें। बुकिंग होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा। उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा।

Aarogya Setu के जरिए यह है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

- अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें, आरोग्य सेतु ऐप होमपेज पर Co-WIN टैब पर जाएं।
- Co-WIN टैब पर आपको चार ऑप्शन में से Vaccination पर टैप करें और Registration Now पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर Proceed to Verify पर क्लिक करें। OTP दर्ज करें और फिर से इसी ऑप्शन को चुनें।
- एक बार नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद, आपको एक फोटो आईडी कार्ड टाइप (सरकारी आईडी/ वोटर आईडी कार्ड/आधार आदि) अपलोड करना होगा। आपको उस पर अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। आपको दूसरी जानकारी जैसे उम्र, लिंग, जन्म का वर्ष भी भरना होगा। इसके अलावा, आप आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अधिकतम 4 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- अगले पेज पर आपको पात्रता का प्रमाण देना होगा।
- राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें। इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें। बुकिंग होने पर, आपको एक मैसेज मिलेगा। उस मैसेज को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा।

ये भी पढ़े :

# 1 मई से 18+ का टीकाकरण! राज्यों ने कहा - उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं; केंद्र ने बताया- किसके पास कितना स्टॉक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com