दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट, मिले 4000 से ज्यादा मरीज, पॉजिटिविटी रेट 6.46%

By: Pinki Mon, 03 Jan 2022 5:26:05

दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट, मिले 4000 से ज्यादा मरीज, पॉजिटिविटी रेट 6.46%

नई दिल्ली में आज सोमवार को बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 4,099 नए मरीज सामने आए इसके साथ ही राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गई है। 4099 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,58,220 हो चुका है वहीं, 1509 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 14,22,124 हो गया है।

सोमवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 4,099 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं। इससे पहले 18 मई को कोविड के 4,482 केस सामने आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 6.46% तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है। इससे पूर्व 18 मई को संक्रमण दर 6.89% दर्ज की गई थी। वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10,986 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है। बता दें कि 31 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 11,040 था।

ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है। यहां अब तक कोरोना से कुल 25,110 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना डेथ रेट 1.72% बनी हुई है। वहीं, होम आइसोलेशन में 6288 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10986 के साथ इसकी दर 0.75% दर्ज की गई है।

24 घंटे में हुए 63,477 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 57,813 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 5664 है। कोविड काल में यहां कुल 3,29,32,684 टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# बिहार : नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए 6 लोग कोरोना संक्रमित, नई पाबंदियों के संकेत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com