दिल्ली: 9 साल की बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल, कहा - ‘न्याय के रास्ते पर मैं साथ हूं’

By: Pinki Wed, 04 Aug 2021 12:39:33

दिल्ली: 9 साल की बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल, कहा - ‘न्याय के रास्ते पर मैं साथ हूं’

दिल्‍ली के कैंट इलाके के ओल्‍ड नांगल श्‍मशान घाट में 9 साल की बच्‍ची से कथित रेप और उसके बाद हत्‍या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पहले पुलिस ने इस केस को केवल हादसा बता का पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने रेप, हत्या और एससी एस्टी की धाराएं भी जोड़ दी है। इस घटना के विरोध में पीड़ित परिवार के साथ ही करीब 200 लोग श्‍मशान घाट के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह यहां पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रदर्शन स्‍थल पर भीड़ ज्‍यादा होने के कारण पीड़िता के माता-पिता को गाड़ी में बैठाकर राहुल गांधी से बात की।

पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘
माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-
उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।
और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।’

मंगलवार को भी किया था ट्वीट

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करके इस घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। दिल्‍ली पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, इस मामले में पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस ने केंद्र और दिल्‍ली सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले, कांग्रेस ने दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश की राजधानी में ‘जंगलराज’ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली के नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी उत्तर प्रदेश सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं। हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।'

राजनीतिक मुद्दा बनाने पर जताई आपत्ति

इससे पहले मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने वालों में प्रमुख रहे। लेकिन नेताओं को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसे राजनीतिक मंच बनाने पर आपत्ति जताई।

चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात के दौरान परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बच्ची सुरक्षित नहीं है, तो देश के अन्य हिस्सों में क्या हाल होगा यह आसानी से समझा जा सकता है। दिल्ली में महिला सुरक्षा के नाम पर बसों में मार्शल लगाया जाते हैं, वहीं घर के बाहर बच्ची असुरक्षित है। आखिर यह कैसी दिल्ली है।

उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामलों में यह एक नया चलन है कि दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करके दिल्ली का बुरा हल कर दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 में बलात्कार के 580 मामले सामने आए थे। इस वर्ष जून में ये मामले बढ़कर 833 हो गए। केजरीवाल सरकार के शासन में दिल्ली में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़े हैं।'

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा समन

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली कैंट में नौ साल की बच्ची की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक की गई जांच का रिपोर्ट पांच अगस्त तक आयोग में पेश करने के लिए कहा है। आयोग ने पुलिस में मामले में की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट, परिवार की ओर से दी गई 164 के बयान की कॉपी, इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जानकारी और इस मामले में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com